गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में इस बार अयोध्या से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चुनाव लड़ने की चर्चा थी. इसी बीच भारतीय जनता पार्टी ने गोरखपुर सदर विधानसभा सीट से सीएम योगी के नाम की घोषणा कर दी. जिसके बाद गोरखपुर के पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है. सीएम योगी शनिवार को गोरखनाथ मंदिर में मौजूद थे. इस दौरान मकर संक्रांति के मौके पर उनसे मिलने पार्टी कार्यकर्ता मंदिर पहुंच रहे थे. तभी सीएम योगी के प्रत्याशी घोषित होने की सूचना पर सभी कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह भर गया.
बीजेपी कार्यकर्ताओं से बातचीत इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत में भारतीय जनता पार्टी, हिंदू युवा वाहिनी के साथ ही व्यापारी नेताओं ने एक सुर में कहा कि योगी आदित्यनाथ रिकॉर्ड मतों से जीतेगें. प्रदेश में फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है और सीएम योगी आदित्यमनाथ इस बार फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे. कार्यकर्ताओं ने कहा कि इससे पूरे प्रदेश में बड़ा संदेश गया है.
कार्यकर्ताओं ने कहा कि सीएम योगी किसी भी सीट से चुनाव लड़ते तो वह भारी मतों से जीतते, लेकिन गोरखपुर उनकी परंपरागत और संघर्षों वाली सीट है. अगर सीएम योगी गोरखपुर से चुनाव जीतेंगे तो हर कार्यकर्ता खुद को विधायक समझेगा. यहां अब जातिवाद के सारे बंधन टूट जाएंगे. एक भी वोट इधर का उधर नहीं होगा. सभी वोट सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए कमल के फूल के निशान पर पड़ेगें.
यह भी पढ़ें-सीएम योगी को अयोध्या से टिकट न मिलने पर जानिए कार्यकर्ताओं की राय...
गोरखपुर सदर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल पिछले चार बार से विधायक हैं. हालांकि इस घोषणा पर उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. लेकिन भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि खुद राधा मोहन दास अग्रवाल भी बेहद खुश होंगे. उन्होंने कहा कि राधा मोहन दास अग्रवाल पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता हैं. उन्हें गौरव महसूस होगा कि उनकी सीट किसी के खाते में गई है तो वह प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं. इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने एक सुर में योगी आदित्यनाथ को विजयी बनाने का संकल्प लिया. इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने आज से ही प्रचार अभियान को तेज करने का ऐलान किया.
वहीं, कुशीनगर में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गोरखपुर शहरी क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बनाये जाने की खुशी में नगरपालिका परिषद पडरौना के अध्यक्ष विनय जायसवाल के निर्देशन में कार्यकर्ताओं ने पटाखे जलाकर उत्सव मनाया. इस दौरान नपाध्यक्ष विनय जायसवाल ने कहा कि योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर क्षेत्र से चुनाव लड़ने पर पूर्वाचंल के सीटों पर चुनाव लड़ने वाले भाजपा उम्मीदवारों को ऊर्जा प्राप्त होगी. उन्होंने कहा कि इस बार फिर भारतीय जनता पार्टी के 350 सीटें जीतकर सरकार का गठन करेगी. इस दौरानमनु शर्मा रितेश जयसवाल, विनय मद्धेशिया अजय जयसवाल, राजेश कुशवाहा, पवन जयसवाल, दीपक जयसवाल, कन्हैया चौरसिया, अमित तिवारी, मानस मिश्रा, ओपी वर्मा अनूप गौड़, आनंद रावत, गौतम गुप्ता, अतुल पाठक, आदर्श जायसवाल श्याम साहा, गौतम गुप्ता, आकाश वर्मा, अभय मारोदिया, भास्कर शर्मा, उज्ज्वल वर्मा, अमित तिवारी, नीरज मिश्र सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप