गोरखपुरः मुख्यमंत्री के शहर में चोरी छिपे शराब और बियर की बिक्री की शिकायत मिलने के बाद अब कार्रवाई की गई है. आबकारी विभाग की ओर से ऐसी दुकानों को सील कर दिया गया है. पुलिस ने कहा कि अब चोरी छिपे भी लोगों को शराब और बियर नहीं मिल सकेगी. आबकारी विभाग ने शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में लॉकडाउन तक इन दुकानों को सील करने की कार्रवाई की है.
गोरखपुर के जिला आबकारी इंस्पेक्टर राकेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि शिकायत मिल रही थी कि रात में अनाधिकृत तरीके से शराब और बियर की दुकानों को खोलकर चोरी छिपे उसकी बिक्री की जा रही थी. इससे लॉकडाउन का पालन नहीं हो रहा था. लॉकडाउन का पालन सुनिश्चित करने के लिए दुकान, गोदाम और मॉडल शॉप को सील करने की कार्रवाई की गई है.