उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, दो गिरफ्तार - अवैध कच्ची शराब

यूपी के गोरखपुर में आबकारी विभाग ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. जिला आबकारी विभाग ने जिले में बन रही अवैध कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाकर सैकड़ों लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की है.

etv bharat
285 लीटर कच्ची अवैध शराब बरामद.

By

Published : Mar 1, 2020, 6:02 PM IST

गोरखपुर: जिला आबकारी विभाग ने अवैध कच्ची शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अभियान चलाकर 285 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया.

होली के मद्देनजर की गई कार्रवाई

285 लीटर कच्ची अवैध शराब बरामद.
आगामी होली पर्व के मद्देनजर जिला आबकारी विभाग गोरखपुर ने अवैध शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अभियान चलाकर 285 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की और दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जिलाधिकारी गोरखपुर के. विजयेंद्र पांडियन के आदेशानुसार होली त्योहार को देखते हुए जनपद में अवैध कच्ची शराब के कारोबार के विरुद्ध विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में आबकारी निरीक्षक राकेश कुमार त्रिपाठी, अरविंद मिश्रा, निर्झरिणी पांडेय एंव अरविंद सिंह के संयुक्त नेतृत्व में थाना तिवारीपुर, सहजनवां एवं खोराबार थाना अन्तर्गत विभिन्न सन्दिग्ध स्थलों पर दबिश दी. इस कार्रवाई में 06 अभियोग पंजीकृत कर 02 अभियुक्तों को जेल भेज दिया है.

आबकारी की बड़ी कार्रवाई
आबकारी विभाग ने सबसे पहले तिवारीपुर थाना क्षेत्र के घुनघुनकोठा में दबिश दी. दबिश के दौरान 60 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया. इस दौरान दो लोगों को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत एफआईआर दर्ज की गई है. इसके बाद आबकारी विभाग की टीम ने थाना सहजनवां के अन्तर्गत समधिया ईंट भट्टा एंव सीहापार ईंट भट्टा पर दबिश देकर 45 लीटर अवैध शराब बरामद की. इस मामले में दो मुकदमे दर्ज किए गये हैं. इसके पश्चात टीम ने खोराबार थाना अन्तर्गत बिन्दटोलिया में दबिश डाली और इन्द्रावती पत्नी हरिविन्द के विरुद्ध मुकदमा कर्ज कर आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई के बाद से जिले में अवैध शराब बेचने और बनाने वालों में हड़कंप मच गया है.

इसे भी पढ़ें- गोरखपुर: एक नजर बीते सप्ताह की सभी बड़ी खबरों पर

ABOUT THE AUTHOR

...view details