गोरखपुर: जिला आबकारी विभाग ने अवैध कच्ची शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अभियान चलाकर 285 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया.
होली के मद्देनजर की गई कार्रवाई
गोरखपुर: जिला आबकारी विभाग ने अवैध कच्ची शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अभियान चलाकर 285 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया.
होली के मद्देनजर की गई कार्रवाई
आबकारी की बड़ी कार्रवाई
आबकारी विभाग ने सबसे पहले तिवारीपुर थाना क्षेत्र के घुनघुनकोठा में दबिश दी. दबिश के दौरान 60 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया. इस दौरान दो लोगों को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत एफआईआर दर्ज की गई है. इसके बाद आबकारी विभाग की टीम ने थाना सहजनवां के अन्तर्गत समधिया ईंट भट्टा एंव सीहापार ईंट भट्टा पर दबिश देकर 45 लीटर अवैध शराब बरामद की. इस मामले में दो मुकदमे दर्ज किए गये हैं. इसके पश्चात टीम ने खोराबार थाना अन्तर्गत बिन्दटोलिया में दबिश डाली और इन्द्रावती पत्नी हरिविन्द के विरुद्ध मुकदमा कर्ज कर आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई के बाद से जिले में अवैध शराब बेचने और बनाने वालों में हड़कंप मच गया है.
इसे भी पढ़ें- गोरखपुर: एक नजर बीते सप्ताह की सभी बड़ी खबरों पर