उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

निकाय चुनाव में आबकारी विभाग का अभियान तेज, 12 हजार 830 लीटर शराब बरामद - Gorakhpur Excise Department

गोरखपुर में शराब और शराब के कारोबारी जिला प्रशासन, पुलिस और आबकारी विभाग मिलकर अभियान चला रहा है. इसी क्रम में 12 हजार 830 लीटर शराब बरामद कर इस धंधे में लगे 340 अभियोग पंजीकृत कर 89 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया.

etv bharat
नगर निकाय चुनाव

By

Published : Apr 22, 2023, 7:41 PM IST

12 हजार 830 लीटर शराब बरामद

गोरखपुरःनगर निकाय चुनाव के दौरान शराब और शराब के कारोबारी माहौल न खराब करने पाएं, इसके खिलाफ जिला प्रशासन, पुलिस और आबकारी विभाग मिलकर अभियान चला रहा है. हालांकि आबकारी विभाग समय-समय पर ऐसे अभियान चलाता रहता है, लेकिन निकाय चुनाव को देखते हुए नगरी क्षेत्र के आसपास के इलाके में कार्रवाई तेज है. इस कार्रवाई न सिर्फ शराब के कच्चे माल नष्ट किए जा रहे हैं, बल्कि शराब की बरामदगी भी हुई है. वहीं, मामले में कई के खिलाफ कठोर कार्रवाई भी हुई है.

जिला आबकारी अधिकारी महेंद्र नाथ सिंह ने बताया कि शासन के आदेश और जिलाधिकारी के निर्देश पर आबकारी विभाग अवैध शराब के करोबार और करोबारियों खिलाफ तो कार्रवाई करता ही है, लेकिन चुनावी प्रक्रियाओं में यह मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रत्याशियों की तरफ से बड़ा साधन भी बन जाता है. इससे घटनाओं के घटित होने की भी आशंका बनी रहती है. ऐसे में जो क्षेत्र इस मामले में संवेदनशील हैं वहां पर आबकारी विभाग, प्रशासन और पुलिस की टीम संयुक्त रूप से कार्रवाई कर इस धंधे और धंधे से जुड़े हुए लोगों के खिलाफ एक्शन ले रहे हैं.

उन्होंने बताया कि फरवरी माह से लेकर 20 अप्रैल 2023 तक अब तक बड़ी कार्रवाई हुई है. चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत अवैध शराब के विभिन्न संदिग्ध स्थलों पर दबिश के क्रम में आबकारी निरीक्षक सेक्टर-01 अरविंद कुमार मिश्र और प्रवर्तन एक के आबकारी निरीक्षक सुरेश चंद्र मिश्र द्वारा स्टाफ के साथ व्यास नगर, पादरी बाजार, बधिक टोला, मोहनापुर और खोराबार थाना के अंतर्गत जंगल अयोध्या प्रसाद, थाना रामगढ़ ताल के अन्तर्गत रामपुर में दबिश की कार्रवाई की गई है.

उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई में अब तक 12 हजार 830 लीटर शराब बरामद कर इस धंधे में लगे 340 अभियोग पंजीकृत कर 89 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. करीब 18 हजार लीटर शराब नष्ट भी किया गया. इस दौरान सैकड़ों भट्टियों को तोड़ा भी गया. यही नहीं इसी क्रम में भट्टों पर कार्रवाई की गई. पहली बार आबकारी एक्ट के अलावा आइपीसी की धारा के तहत अवैध कारोबरियों के खिलाफ कार्रवाई हुई है.

उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई से आबकारी विभाग को बड़ा लाभ देखने को मिल रहा है. नियम संगत सरकारी दुकानों से की जा रही बिक्री से विभाग की आय में भी वृद्धि हुई है. उन्होंने बताया कि नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर तो यह कार्रवाई हो ही रही है, लेकिन आय को देखते हुए इसे निरंतर जारी रखा जाएगा और अवैध कारोबारियों पर नकेल कसी जाएगी.

पढ़ेंः मामा ने अपनी ही भांजी को किडनैप कर मांगी 2 लाख की फिरौती, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

ABOUT THE AUTHOR

...view details