गोरखपुर: बीजेपी सांसद रवि किशन ने संसद में गोरखपुर में लोकसेवा आयोग की सभी परीक्षाओं का केंद्र बनाए जाने की मांग की. रवि किशन ने लोकसभा में बात रखते हुए कहा कि लोक सेवा आयोग प्रति वर्ष अखिल भारतीय स्तर की ढेर सारी परीक्षाएं आयोजित करता है. इसमें भारतीय सिविल सेवा परीक्षा, भारतीय वन परीक्षा, भारतीय इंजीनियरिंग परीक्षा, सम्मिलित चिकित्सा सेवा परीक्षा, सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा, राष्ट्रीय रक्षा अकादमी परीक्षा शामिल हैं.
संसद में बोलते हुए रवि किशन, बीजेपी सांसद. ये भी पढ़ें: यूपी में बेखौफ होकर उद्योगपति करें निवेश: सीएम योगी
रवि किशन ने कहा कि
- राष्ट्रीय रक्षा अकादमी परीक्षा और सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा वर्ष में दो बार और अन्य परीक्षाएं वर्ष में एक बार आयोजित की जाती हैं.
- वर्तमान में गोरखपुर को मात्र सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा का ही केंद्र बनाया जाता है.
- अभ्यर्थियों को अन्य परीक्षाओं के लिए लखनऊ अथवा प्रयागराज जाना पड़ता है.
- गोरखपुर पूर्वांचल के विद्यार्थियों के लिए प्रमुख शिक्षा का केंद्र है.
- यहां पर आसपास के करीब 20 जिलों के अतिरिक्त पड़ोसी राज्य बिहार के भी विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त करने आते हैं.
- पूर्वांचल की एक बड़ी संख्या अपने जीविकोपार्जन के लिए घर से दूर अन्य प्रदेशों में काम करती है.
- जिनके बच्चे गोरखपुर या पास के नगरों में रहकर शिक्षा प्राप्त करते हैं.
- संघ लोक सेवा आयोग का परीक्षा केंद्र दूर होने के कारण एवं अभिवावक की अनुपस्थिति, तथा आर्थिक स्थिति अनुकूल न रहने की वजह से ढेर सारे बच्चे, लड़कियां इन परीक्षाओं में शामिल होने से वंचित रह जाते हैं.
- रवि किशन ने निवेदन किया कि गोरखपुर को संघ लोक सेवा आयोग की सभी परीक्षाओं का केंद्र बनाने की कृपा करें.
ये भी पढ़ें: गोरखपुर में आज से जुट रहे हैं बाल वैज्ञानिक, नए अविष्कारों की मिलेगी झलक
गोरखपुर से सांसद बनने के बाद रवि किशन को जब भी मौका मिल रहा है, वह सदन के अंदर गोरखपुर से जुड़े मुद्दों और समस्याओं को उठाते आ रहे हैं. गोरखपुर में राष्ट्रीय नाट्य अकादमी खोलने की मांग रही हो या फिर गन्ना किसानों से जुड़ी समस्याओं के निराकरण की बात, रवि किशन इन मुद्दों पर लगातार सदन को अवगत करा रहे हैं. एक बार फिर उन्होंने क्षेत्र के युवाओं और छात्रों की समस्याओं को सामने लाकर जनता के प्रति अपनी सक्रियता और जवाबदेही को पुष्ट किया है.