उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गांव से शहर तक कोरोना से लड़ने की तैयारी, डीएम ने पेश किया खाका - ईटीवी भारत

गोरखपुर के जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पांडियन ने ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने जनता से अपील की कि लोग घर से जब भी निकले मास्क हर हाल लगाएं.

कोरोना को लेकर गोरखपुर के डीएम की ईटीवी भारत से बातचीत.
कोरोना को लेकर गोरखपुर के डीएम की ईटीवी भारत से बातचीत.

By

Published : Apr 17, 2021, 10:02 PM IST

गोरखपुर:कोरोना महामारी से बचाव के लिए गोरखपुर जिला प्रशासन शनिवार रात से ही कोरोना के खिलाफ अपना बड़ा अभियान छेड़ने जा रहा है. रविवार को पूर्ण लॉकडाउन और शनिवार रात 8 बजे से शुरू हो रहे नाइट कर्फ्यू को देखते हुए प्रशासन इस दौरान सोडियम हाइपोक्लोराइट का बड़ी मात्रा में छिड़काव करने के साथ सफाई का भी अभियान चलाएगा.

गोरखपुर के जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पांडियन

इसे भी पढ़ें:पूर्वोत्तर राज्यों के बच्चों को भारतीय परंपरा की शिक्षा दे रहा श्रीराम वनवासी कल्याण आश्रम

डीएम ने की ईटीवी भारत से बातचीत

जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पांडियन ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि जिले की जनता जिला प्रशासन का साथ एक सप्ताह तक दे और कोविड-19 से बचाव के नियमों का सही से पालन करें तो अगले सप्ताह से इस महामारी पर बड़ा नियंत्रण होता दिखाई देगा. उन्होंने कहा कि लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए ही इस रणनीति को अपनाया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश का पालन करते हुए जनता को इस समस्या से उबारने का पूरा प्रयास किया जा रहा है. जिलाधिकारी ने कहा कि सोडियम हाइपोक्लोराइट के छिड़काव के लिए 30 गाड़ियां अग्निशमन विभाग की और 19 गाड़ियां नगर निगम की प्रयोग की जाएंगी. इसमें हाइपोक्लोराइट भरकर नगर निगम के 70 वार्डों में व्यापक स्तर पर छिड़काव कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि गांव में इसकी जिम्मेदारी ग्राम पंचायत विभाग संभाल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details