गोरखपुर :मूसलाधार बारिश से बैलों गांव स्थित रमवापुर राजवाहा के नहर पटरी पर लगे तीन विद्युत पोल धराशाई हो गए थे. जिसके बाद ईटीवी भारत ने शनिवार को 'बारिश में गिरे बिजली के पोल, कई गांव की बत्ती गुल' नामक शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी. विद्युत विभाग के एक्सईएन ने खबर को संज्ञान में लेते हुए रविवार को तीनों पोल ठीक करा कर आपूर्ति बहाल करवा दिया.
गोरखपुर: ईटीवी भारत की खबर का असर, बदले गए पोल, बहाल हुई विद्युत आपूर्ति
जनपद में भारी वर्षा के कारण भटहट सब स्टेशन से विद्युत व्यस्था पूरी तरह से ठप हो गई थी. ईटीवी भारत ने इससे संबंधित खबर प्रमुखता से प्रकाशित किया, जिसके बाद अधिशासी अभियंता हवलदार रावत ने रविवार को नए पोल लगा कर आपूर्ति बहाल करवाई. वहीं, ग्रामीणों ने इसके लिए ईटीवी भारत का धन्यवाद किया.
ईटीवी भारत के खबर का असर, बदले गए पोल बहाल हुई आपूर्ति
तेज बारिश और आंधी बनी आफत -
- विद्युत उपकेंद्र भटहट (कतरारी) से सेवित क्षेत्र के सैकड़ों गांवों में विद्युत आपूर्ति की जाती है.
- उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति हेतु बैलों, भटहट, नटवां, तलकुलहां और सोहसां सहित पांच फीटर लगाए गए हैं.
- गुरुवार की रात भयंकर आंधी के साथ बारिश हुई.
- बारिश से बिजली के कई पोल टूट कर गिर गए.
- विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई.
- ईटीवी भारत की खबर को विद्युत विभाग के एक्सईएन ने संज्ञान में लिया.
- रविवार को नये पोल लगाकर ठप बिजली आपूर्ति फिर से बहाल कर दी गई.
गांव वालों का कहना है कि भारी वर्षा के कारण विद्युत व्यस्था लड़खड़ा गई थी. मुश्किल से 10 घंटा बिजली मिली थी, बाकी समय अंधेरे में गुजारना पड़ा था. ईटीवी भारत ने हमारी खबर प्रकाशित किया, जिससे हमें जल्द विद्युत आपूर्ति बहाल हो गई. ईटीवी भारत का बहुत-बहुत धन्यवाद .