गोरखपुरः डिजिटल न्यूज प्लेटफॉर्म खबरों की दुनिया से हर व्यक्ति को रूबरू करा रहा है. इस नई तकनीक ने दुनिया में अलग ही पहचान बना रखी है. ऐसी ही एक अलग पहचान बनाई है ईटीवी भारत के न्यूज ऐप ने. ईटीवी भारत समूह लोगों में खासा लोकप्रिय होता जा रहा है.
जिले में रेडियो सिटी और ईटीवी भारत का संयुक्त जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में लोगों ने ईटीवी भारत न्यूज ऐप की जमकर सराहना की. लोगों ने ईटीवी भारत के न्यूज ऐप पर कहा कि यह एक ऐसा न्यूज ऐप है जो खबरों की पुष्टी करता हुआ नजर आता है.
संयुक्त जनसंवाद कार्यक्रम में ईटीवी भारत न्यूज ऐप की तारीफ. ईटीवी भारत न्यूज ऐप करता है खबरों की पुष्टि
जिले में रेडियो सिटी और ईटीवी भारत का संयुक्त जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस जनसंवाद कार्यक्रम में आयोजित सवाल-जवाब प्रतियोगिता में हजारों लोगों ने भाग लिया, जिसमें दो युवा सफल होने में कामयाब रहे, जिन्हें ईटीवी भारत समूह ने अपनी तरफ से एक-एक एंड्राइड फोन देकर पुरस्कृत करने का कार्य किया है.
ईटीवी भारत न्यूज ऐप की बढ़ती लोकप्रियता
रेडियो सिटी ने सवाल जवाब की इस प्रतियोगिता में ईटीवी भारत न्यूज ऐप की बढ़ती लोकप्रियता और इसके कंटेंट के बारे में भी सवाल किए, जिसको प्रतियोगियों ने काफी सराहा.
ईटीवी भारत न्यूज ऐप पर लोगों को पूरी विश्वसनीयता
प्रतियोगियों ने कहा कि ईटीवी भारत न्यूज ऐप एक ऐसा न्यूज ऐप जो सुदूर गांव में भी बैठे लोगों को एक अच्छी और पुष्ट खबर लोगों तक पहुंचाता है. आने वाले समय इस न्यूज ऐप से हजारों लोग जुड़ते जाएंगे.
साथ ही उनका कहना है कि ईटीवी भारत लोगों को पूरी विश्वसनीयता के साथ खबर पहुंचता है. यह एक ऐसा ऐप है जो वीडियो के माध्यम से भी खबरों को प्रेषित करता है और सारे तथ्यों को स्पष्ट करता है और घटना से जुड़े हुए पूरे कंटेंट को एक ही प्लेटफॉर्म पर पढ़ने को मिलता है. उन्होंने कहा कि यहीं विशेषता है कि ईटीवी भारत को बाकी न्यूज ऐप से अलग और विशेष पहचान दिलाती है.
इसे भी पढ़ें-हाथरस: 'अंगीकार ऐप' बदलेगा प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के लाभार्थियों का जीवन