गोरखपुर:काम के बोझ और जीवन के संघर्ष से हिम्मत हार जाने वालों के लिए पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारी रहे 103 साल के केएल गुप्ता एक नजीर हैं. इस उम्र में भी वह मानसिक और शारीरिक रूप से एक्टिव रहकर एनई रेलवे मजदूर यूनियन (नरमू) के महामंत्री के रूप में अपनी सेवा दे रहे हैं. वह रेलवे के निजीकरण के खिलाफ अपनी आवाज को पूरी मजबूती के साथ बुलंद कर रहे हैं. यही नहीं देश में कहीं भी इस मुद्दे को लेकर सम्मेलन हो रहा है तो वह ऐसी जगह पर पूरी सक्रियता के साथ शिरकत करने पहुंचते हैं.
पूर्वोत्तर रेलवे को 1947 से दे रहे हैं सेवाएं
साधारण कुर्ते पायजामे में नजर आने वाली यह शख्सियत आजादी के बाद से ही यानि 1947 से पूर्वोत्तर रेलवे को अपनी सेवा दे रही है. 14 अप्रैल 1952 को पूर्वोत्तर रेलवे के गठन के समय से ही यह एनई रेलवे मजदूर यूनियन के महामंत्री हैं. केएल गुप्ता पूर्व राष्ट्रपति वीवी गिरी, लोकनायक जयप्रकाश नारायण और पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस के साथ काम कर चुके हैं. जयप्रकाश नारायण के आन्दोलन से प्रभावित होकर केएल गुप्ता ने मजदूर हितों के लिए अपने आपको पूरी तरह झोंक दिया.