उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ठुमके पर लगा 'महामारी एक्ट', देखें सपा नेता का डांस

गोरखपुर में सपा नेता का शादी समारोह में आर्केस्ट्रा के मंच पर महिला डांसरों के साथ डांस करने का वीडियो वायरल हुआ है. डांस पार्टी के दौरान कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) का उल्लंघन किया गया. वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने महामारी एक्ट (Epidemic Act) के तहत कार्रवाई का आदेश दिया है.

gorakhpur news  corona curfew in gorakhpur  corona curfew in up  corona curfew news  corona curfew  SP leader Shailendra Yadav dance video  Shailendra Yadav viral dance video  Epidemic Act  सपा नेता शैलेंद्र यादव  सपा नेता शैलेंद्र यादव का वायरल डांस वीडियो  सपा नेता का डांस करते वायरल वीडियो  गोरखपुर न्यूज  गोरखपुर खबर  कोरोना कर्फ्यू खबर  कोरोना कर्फ्यू के दौरान डांस पार्टी  कोरोना कर्फ्यू
सपा नेता ने कोरोना कर्फ्यू का किया उल्लंघन.

By

Published : Jun 3, 2021, 4:20 PM IST

गोरखपुरः मामला कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र में आयोजित हुए एक शादी समारोह कार्यक्रम से जुड़ा है. जिसमें सैकड़ो लोग इकट्ठा हुए और सपा नेता शैलेंद्र यादव ने इस दौरान आर्केस्ट्रा के मंच पर डांसरों के साथ जमकर डांस किया. इस दौरान कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) का भी उल्लंघन हुआ. किसी ने डांस का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मामले पर संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक ने एसओ कैम्पियरगंज को सपा नेता के खिलाफ महामारी एक्ट (Epidemic Act) में मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया है.

कोरोना कर्फ्यू के दौरान डांस का वायरल वीडियो.

सपा नेता का वीडियो कैम्पियरगंज के बैजनाथपुर गुलरिया गांव का बताया जा रहा है. जहां नेताजी एक शादी समारोह में गए हुए थे. अचानक उन पर डांस का ऐसा धुन सवार हुआ कि वह स्टेज पर चढ़कर डांसरों के साथ नाचने लगे. नेताजी सिर्फ फिल्मी गानों पर ही नहीं पार्टी से संबंधित बने गाने पर भी जमकर डांसरों के साथ नाचते हुए दिखे.

इसे भी पढ़ें-'फौजदार' ने डांस से उड़ा दी धूल, कोरोना कर्फ्यू को गए भूल

इस घटना से पूरे विधानसभा में नेताजी के डांस को लेकर खूब चर्चा है. अब पुलिस मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई में जुट गई है. बात दें कि शैलेन्द्र यादव पार्टी के जुझारू नेता माने जाते हैं, लेकिन डांस के दौरान गांव के लोगों से मारपीट करना, चर्चा का विषय है.

बता दें कि हाल ही में संपन्न हुए पंचायत चुनाव में समाजवादी पार्टी से समर्थित वार्ड नंबर 17 से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव शैलेन्द्र यादव की पत्नी ने जीता है. उसका क्षेत्र में बड़ा दबदबा है. शैलेंद्र यादव सपा की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के देवर और कैम्पियरगंज विधानसभा के एक बड़े नेता के चचेरे भाई भी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details