गोरखपुरः जिले के चौरी चौरा थाना क्षेत्र के करमहा गांव के सिवान में शनिवार रात पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने कई मामलों में वांछित बदमाश को गिरफ्तार किया. पकड़ा गया बदमाश हाईवे पर लूट करने वाले गैंग से भी जुड़ा हुआ है.
रात 2ः30 बजे मुठभेड़
चौरी चौरा थाना परिसर में रविवार को सीओ चौरी चौरा ने मुठभेड़ की घटना का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि शनिवार रात को मुखबिर से सूचना मिली कि एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन बदमाश डुमरी खास से करमहा गांव की तरफ आ रहे हैं. इनके पास हथियार और गांजा होने की भी सूचना मिली थी. मुखबिर की सूचना के बाद चौरी चौरा प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार अवस्थी के नेतृत्व में पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए घेरा डाल दिया. बदमाशों को आते देख पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की पर बदमाश हड़बड़ाकर पुलिस पर फायर कर गाड़ी मोड़कर भागने लगे. पुलिस ने एक बदमाश विवेक पासवान उर्फ सेठ निवासी कडजहां धूसी टोला थाना खोराबार को मौके से गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से एक 315 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस मिला है. वहीं, मौके से एक मिस फायर कारतूस और एक किलो 200 ग्राम गांजा, मोटरसाइकिल भी बरामद हुआ है. पकड़े गए बदमाश के खिलाफ चौरी चौरा थाने में चार, झंगहा थाने में दो व खोराबार थाने में दो मुकदमे दर्ज हैं.
मुठभेड़ में एक बदमाश गिरफ्तार, दो फरार - गोरखपुर में मुठभेड़
गोरखपुर जिले के चौरी चौरा थाना क्षेत्र के करमहा के सिवान में शनिवार रात पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने कई मामलों में वांछित बदमाश को आधी रात को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया बदमाश हाईवे पर लूट करने वाले गैंग से भी जुड़ा हुआ है.
![मुठभेड़ में एक बदमाश गिरफ्तार, दो फरार गोरखपुर में मुठभेड़](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10717770-263-10717770-1613906389674.jpg)
करते हैं हाईवे पर लूट
जिस बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा है, वह हाईवे पर लूट करने वाले गैंग से भी ताल्लुक रखता है. वहीं, मुठभेड़ में दो बदमाश विजय निषाद और श्रीराम उर्फ ठेहवा पासवान फरार हो गए. यह दोनों खोराबार थाना क्षेत्र के क्रमशः केवटान टोला व पासी टोला के निवासी हैं.
गिरफ्तार करने वाली टीम
रविवार को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में चौरी चौरा प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार अवस्थी के साथ एसएसआई धनन्जय राय, उपनिरीक्षक अजय कुमार यादव, हेड कांस्टेबल लल्लन यादव, रजनीश दुबे व सन्तोष मौर्या मौजूद रहे.