उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चौरी चौरा में रोजगार मेला, 1471 बेरोजगारों को मिली नौकरी - gorakhpur news

गोरखपुर के चौरी चौरा तहसील परिसर में भाजपा विधायक संगीता यादव की पहल पर सेवायोजन कार्यालय के नेतृत्व में रोजगार मेले का आयोजन हुआ. इसमें 14 कम्पनियों ने 1471 बेरोजगारों को नौकरियां दीं.

etv bharat
बेरोजगार अभ्यर्थियों को मिला रोजगार

By

Published : Dec 17, 2020, 10:35 PM IST

Updated : Dec 18, 2020, 9:04 AM IST

चौरी चौरा में रोजगार मेला, 1471 बेरोजगारों को मिली नौकरी

गोरखपुर: जिले के चौरीचौरा तहसील परिसर में सेवायोजन कार्यालय के नेतृत्व में रोजगार मेला लगा. इसमें 14 कम्पनियों ने 1471 बेरोजगार अभ्यर्थियों को नौकरियां दीं. यह रोजगार मेला भाजपा विधायक संगीता यादव की पहल पर आयोजित किया गया.

भाजपा विधायक संगीता यादव की पहल पर पहले भी चौरी चौरा में रोजगार मेले का आयोजन किया गया है. 14 कम्पनियों ने रोजगार मेले में प्रतिभाग किया. गोरखपुर जिले के आस पास रहने वाले सैकड़ों अभ्यर्थियों के चेहरों पर खुशी देखी गई. बेरोजगार अभ्यर्थियों ने रोजगार मिलने के बाद धन्यवाद दिए.

रोजगार मेले में बढ़ी अभ्यर्थियों की संख्या

मार्च 2020 के कोरोना काल के बाद कई कम्पनियों ने कर्मचारियों की संख्या में कमी कर दी है. इसमें तमाम लोगों के रोजगार छिन गए थे. तहसील परिसर में रोजगार मेले के आयोजन की सूचना पर उम्मीद से ज्यादा अभ्यर्थी पहुंच गए. जिले के आस पास रहने वाले सैकड़ों अभ्यर्थियों के चेहरों पर खुशी देखी गई.

एक माह में दो रोजगार मेले का आयोजन

सेवायोजन निदेशक मंडल अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा ने बताया कि 2 हजार पद के साथ 14 कम्पनियों ने प्रतिभाग किया है. इसमें तमाम कौशल वाले अभ्यर्थियों के लिए अनेक पद हैं. अधिकारी ने कहा मण्डलीय कार्यालय का लक्ष्य है अधिक से अधिक लोगों को रोजगार देना. आगामी महीनों में एक माह के भीतर कम से कम दो रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा.

ईटीवी भारत से भाजपा विधायक संगीता यादव ने कहा कि कोरोना काल के दौरान रोजगार मेले का आयोजन के लिए जिम्मेदार विभाग के लोगों के हौसले की तारीफ करती हूं. उनके सकारात्मक प्रयास के कारण कोरोना संक्रमण के दौरान बेरोजगार अभ्यर्थियों को पर्याप्त संख्या में रोजगार दिया जा रहा है. आने वाले दिनों में भी इस तरह के रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा.

Last Updated : Dec 18, 2020, 9:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details