उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर कर्मचारियों ने निकाला मोटरसाइकिल जुलूस - old pention restoration

पुरानी पेंशन बहाली मांग को लेकर मंगलवार को कर्मचारियों ने मोटरसाइकिल से जुलूस निकालकर सरकार से जल्द से जल्द मांग पूरी करने की बात कही.

जुलूस

By

Published : Feb 5, 2019, 6:06 PM IST

गोरखपुर: पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर मंगलवार को कर्मचारियों ने मोटरसाइकिल से जुलुस निकाला. इस दौरान कर्मचारियों ने सरकार विरोधी नारे लगाते हुए जल्द से जल्द मांग पूरी करने की बात कही.

मोटरसाइकिल से जुलूस निकालते कर्मचारी.

कर्मचारी शिक्षक, अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच उत्तर प्रदेश के बैनर तले गोरखपुर में कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारियों ने मोटरसाइकिल जुलूस निकाला. इस दौरान सिंचाई, श्रमिकी, आरटीओ, कोषागार, रजिस्ट्री, समेत विभिन्न कार्यालयों में जाकर वहां काम कर रहे कर्मचारियों से अपील करते हुए कहा कि 6 से 12 फरवरी के बीच होने वाली हड़ताल में सहयोग करें और इसे सफल बनाएं.

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली हमारा हक है और हमें मिलना चाहिए. सरकार हमारे इस हड़ताल को रोकने के लिए चाहे जो भी कर लें, हम अब अपने हक को लेकर रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details