गोरखपुरः सीएम योगी आदित्यनाथ के दिशानिर्देश पर गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे(Gorakhpur Link Expressway) के पास बन रहे प्लास्टिक पार्क की स्थापना के लिए गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) ने ढांचागत विकास (infrastructural development) की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है. सड़क, ड्रेनेज, जैसी बुनियादी सुविधाओं के इंतजाम के लिए गीडा की तरफ से टेंडर जारी किया जा चुका है. इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के कार्य करीब आठ माह में पूर्ण करा लिए जाएंगे. प्लास्टिक पार्क के प्रोजेक्ट से गोरखपुर को इंडस्ट्रियल हब बनाने की सीएम योगी की मंशा भी परवान चढ़ेगी और करीब पांच हजार लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा.
भूदृश्य महायोजना के अंतर्गत गीडा के अधिसूचित क्षेत्र ग्राम नरकटहा और भगवानपुर सेक्टर 27 एवं 28 को औद्योगिक गलियारे के रूप में विकसित किया जा रहा है. यह औद्योगिक गलियारा गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे (Gorakhpur Link Expressway) के पास बन रहा है. गलियारे में 88 एकड़ भूमि पर बहुउद्देश्यीय प्लास्टिक पार्क की स्थापना होनी है.
प्लास्टिक पार्क(plastic park) को केंद्र सरकार के रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय (Ministry of Chemicals and Fertilizers)से अंतिम अनुमोदन भी मिल चुका है. गोरखपुर विकास प्राधिकरण (गीडा) इस पार्क में प्रमोटर की भूमिका में होगा. पार्क के संचालन के लिए स्पेशल परपज व्हीकल (SPV) का गठन किया जाएगा. इस एसपीवी में गीडा की भी हिस्सेदारी होगी. एसपीवी गठन की भी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
पढ़ेंः गोरखपुर के औद्योगिक गलियारे में शुरू हुआ मेगा इनवेस्टमेट, 1071 करोड़ का निवेश करेगी पेप्सिको
गीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी पवन अग्रवाल के मुताबिक, प्लास्टिक पार्क योजना (plastic park scheme) के अंतर्गत 600 वर्गमीटर से लेकर 20,000 वर्गमीटर के कुल 92 भूखंड नियोजित है. प्लास्टिक पार्क के प्रोजेक्ट में करीब 125 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसमें परियोजना निर्माण लागत 69.58 करोड़ रुपये में से भारत सरकार की तरफ से पचास फीसद यानी 34.79 करोड़ रुपये अनुदान के रूप में स्वीकृत हैं. शेष धनराशि का इंतजाम गीडा की तरफ से किया जा रहा है.