गोरखपुर:फरवरी में धार्मिक आयोजन के दौरान बिदके जिस हाथी ने एक मासूम समेत तीन लोगों की जान ली थी. उसी ने एक बार फिर शुक्रवार को विनोद वन में दहशत मचा दी. विनोद वन में अभिरक्षा के दौरान हाथी बिगड़ गया. इसके बाद वन कर्मियों में अफरा तफरी मच गई. जिस महावत की देखरेख में इस हाथी को रखा गया था, उसी पर हमलावर हो गया. हाथी के पटकने से बड़हलगंज थाना क्षेत्र के साऊखोर निवासी इस्तखार अहमद उर्फ मांगू गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि, दूसरे महावत मुस्तफा को भी हल्की चोटें आई हैं. घायल मांगू को एंबुलेंस से बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. जिसके कंधे की हड्डी टूट गई है, वहीं दाहिने आंख पर भी चोट लगी है.
दो जंजीरों को तोड़कर किया हमला, काबू करने में लगे 6 घंटेःइस दौरान हाथी के दहशत से कई घंटे तक कसया मार्ग पर आवागमन को रोक दिया गया था. इसके बाद ट्रॅकुलाइजर इंजेक्शन के माध्यम से वन विभाग कर्मियों ने हाथी को किसी तरह से काबू किया. इस मामले में डीएफओ विकास यादव ने बताया कि मौजूदा मौसम में हाथी उत्तेजित हो जाते हैं. इसी दौर से यह हाथी गुजर रहा है. फरवरी में जब इसने लोगों की जान ली थी, उसके बाद से इसे विनोद वन में लाकर संरक्षित और सुरक्षित किया गया था. इसे मजबूत जंजीरों से जकड़ कर बांध दिया गया था. लेकिन, उत्तेजना के बाद इसने दो मजबूत जंजीरों को तोड़ दिया और महावत पर यह हमलावर हो गया. किसी तरह इसे नियंत्रित करने का प्रयास किया गया. आखिरकार ट्रॅकुलाइजर इंजेक्शन और अन्य उपायों से इसे करीब 6 घंटे की मशक्कत में नियंत्रित किया गया है. फिलहाल सुरक्षा के सारे उपाय मौके पर मौजूद हैं, जिससे हाथी के बिगड़ने पर इसे नियंत्रित किया जा सके.