उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: बिजली चोरों के खिलाफ विभाग के मॉर्निंग वॉक टीम की बड़ी कार्रवाई - electric theft in gorakhpur

यूपी पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष के निर्देश पर गोरखपुर में बिजली विभाग की मॉर्निंग वॉक टीम पूरी तरह सक्रिय हो गई है. अवर अभियंता मोतीलाल भारद्वाज के नेतृत्व में निजामपुर में चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान बिजली विभाग की टीम ने 18 बकायेदारों का कनेक्श का दिया.

बिजली चोरों के खिलाफ कार्रवाई
बिजली चोरों के खिलाफ कार्रवाई

By

Published : Oct 22, 2020, 2:30 PM IST

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष के निर्देश के अनुपालन करते हुए बिजली विभाग की मॉर्निंग वॉक टीम पूरी तरह सक्रिय हो गई है. गुरुवार को बिजली विभाग की टीम ने सूरजकुंड पावर हाउस के सर्वाधिक लाइन लॉस वाले जफर कॉलोनी में छापा मारा. इस दौरान 14 लोगों को बिजली चोरी के मामले में पकड़ा गया. जिसके बाद इन उपभोक्ताओं के घर के मीटर की जांच करने के बाद इन पर जुर्माने लगाया गया. पकड़े गए लोगों पर टीम ने 84 लाख 36 हजार रुपये का जुर्माना लगाया. साथ ही एंटी पावर थेप्ट नियम के तहत मुकदमा भी दर्ज कराया.

बिजली विभाग की मॉर्निंग वॉक टीम सक्रिय
अधिशासी अभियंता इंजीनियर यदुनाथ राम, उपखंड अधिकारी राकेश कुमार सिंह, सहायक अधीक्षण (मीटर) इंजीनियर धीरेश कुमार अवर अभियंता मुकेश पटेल, सुनील कुमार यादव जेएमटी बृजेश त्रिपाठी, कृष्ण कुमार यादव एवं विजिलेंस की टीम के साथ मॉर्निंग रेड अभियान चलाया गया. अवर अभियंता मोतीलाल भारद्वाज के नेतृत्व में निजामपुर में चेकिंग अभियान के दौरान 18 बकायेदारों का कनेक्शन काटा गया. इसके साथ ही स्मार्ट मीटर के कुल 206 बकायेदारों के भी कनेक्शन काट दिए गए. 86 नॉन स्मार्ट मीटर के बकायेदारों उपभोक्ताओं के विद्युत विच्छेदित किया गया तथा 84.36 लाख रुपये की राजस्व की वसूली की गई है.

मुख्य अभियंता डीके सिंह का ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि मीटर के साथ किसी के बहकावे में आकर विद्युत मीटर के साथ की गई छेड़छाड़ की लिखित रूप से स्वत: घोषणा अधिशासी अभियंता कार्यालय में कर सकते हैं. उपभोक्ता के ऐसा करने से उपभोक्ता के विरुद्ध विद्युत चोरी की एफआईआर विद्युत विभाग द्वारा दर्ज नहीं कराई जाएगी और इस कार्रवाई को सार्वजनिक भी नहीं किया जाएगा. मॉर्निंग वॉक चेकिंग अभियान के दौरान विद्युत विभाग की यह बड़ी कार्रवाई है. विभाग के मुख्य अभियंता डीके सिंह का कहना है कि यह अभियान चलेगा जिससे लाइन लास में भी कमी आएगी और चोर भी पकड़े जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details