गोरखपुर:पावर कॉर्पोरेशन बकाया बिजली बिल वसूलने में अपनों से ही जूझ रहा है. आम उपभोक्ताओं के अलावा सरकारी महकमे भी बड़े झटके दे रहे हैं. 118 सरकारी विभाग पर करीब 17 करोड़ का बकाया है, तो 8 हजार उपभोक्ताओं पर 369.50 करोड़ रुपये की बकायेदारी है.
बिजली विभाग बड़े सरकारी बकायेदारों से बिल जमा करवाने के लिए गुहार लगा रहा है, लेकिन उनके सिर पर जूं तक नहीं रेंगती है. बिजली विभाग, बकाया भुगतान के लिए बकायदा सरकारी विभागों से मदद मांग रहा है, जिन सरकारी विभागों में विद्युत बिल का बकाया है. बकायेदारों में आयकर विभाग, जिला अस्पताल, शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग, पीडब्ल्यूडी विभाग, जीडीए विभाग, गोरखपुर विश्वविद्यालय व अन्य बकायेदार सरकारी विभाग शामिल हैं.