गोरखपुर:सोमवार को गोरखपुर नगर निगम का उपसभापति चुन लिया जाएगा. नगर निगम के गेस्ट हाउस में इसका चुनाव होगा, जिसमें कार्यकारिणी के 12 सदस्य अपना मतदान करेंगे. वहीं मेयर को लेकर कुल सदस्यों की संख्या 13 है, जबकि कार्यकारिणी में भाजपा के पार्षदों की संख्या ज्यादा होने से भाजपा का ही उपसभापति चुने जाने की संभावना प्रबल है. वहीं मेयर सीताराम जायसवाल इस चुनाव को निर्विरोध जीतने के लिए पूरी जोर आजमाइश कर रहे हैं. वह पार्षदों और कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ मतदान पूर्व अपने कार्यालय में बैठक कर रणनीति को अंतिम रूप दे रहे हैं.
गोरखपुर नगर निगम के उपसभापति का चुनाव आज, भाजपा का पलड़ा भारी - eection for gorakhpur mayor
यूपी के गोरखपुर नगर निगम के उपसभापति के लिए सोमवार शाम तक चुनाव संपन्न हो जाएगा. इसमें कार्यकारिणी के 12 सदस्य अपना मतदान करेंगे. कार्यकारिणी में भाजपा के पार्षदों की संख्या ज्यादा होने से भाजपा का ही उपसभापति चुने जाने की संभावना प्रबल है.
ऐसे में पूरी उम्मीद जताई जा रही है कि भाजपा मतदान से ठीक पहले अपने सदस्यों को अजय राय के पक्ष में वोट करने का निर्देश करेगी. उपसभापति के लिए मत बराबर होने की स्थिति में निर्णायक मत के रूप में मेयर को वोट डालना पड़ेगा और यही मत निर्णायक मत होगा. यदि भाजपा का कोई कार्यकारिणी सदस्य विपक्षियों से मिल गया तो विपक्ष का उपसभापति बन सकता है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी अपने सभी सदस्यों पर पूरी निगरानी ही बरत रही है. साथ ही सदस्यों के साथ मेयर बैठकर चुनाव की पूरी रणनीति तैयार कर रहे हैं.
हमारे पास पर्याप्त बहुमत है. बीजेपी पूरी ईमानदारी के साथ इस चुनाव में उतरेगी और जीत हासिल करने में कामयाब होगी.
सीताराम जायसवाल, मेयर