उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर के परिषदीय विद्यालय में BSA का औचक निरीक्षण, 8 शिक्षक निलंबित - गोरखपुर में आठ शिक्षक निलंबित

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बुधवार को कई परिषदीय विद्यालय मे निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान तमाम खामियां मिली, जिसपर बीएसए ने कार्रवाई करते हुए आठ शिक्षकों को निलंबित कर दिया.

etv bharat
बीएसए की बड़ी कार्रवाई.

By

Published : Dec 5, 2019, 9:42 AM IST

Updated : Dec 5, 2019, 10:13 AM IST

गोरखपुर: बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कई परिषदीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले कई शिक्षकों पर कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई में आठ शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया, जबकि कई शिक्षकों का वेतन रोक दिया गया. बीएसए की इस कार्रवाई से परिषदीय विद्यालय में हड़कंप मचा हुआ है.

8 शिक्षक निलंबित.

आठ शिक्षक निलंबित

  • बीएसए भूपेन्द्र नारयण सिंह ने भटहट एवं जंगल कौडिया ब्लॉक के परिषदीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया.
  • इस दौरान आठ शिक्षिकों को निलंबित और कई शिक्षकों का वेतन रोक दिया गया.
  • बच्चों में स्वेटर वितरण न करने को लेकर कोईरीपुर के प्रधानाध्यापक का भी वेतन रोक दिया गया.
  • बीएसए ने शिक्षकों को कार्यशैली में सुधार लाने की हिदायत दी.

ये भी पढ़ें-रवि किशन ने संसद में उठाई आवाज, गोरखपुर में बने संघ लोक सेवाओं की सभी परीक्षाओं के केंद्र

गंदगी पर बिफरे बीएसए

  • बीएसए ने भटहट स्थित ब्लॉक संसाधन केन्द्र का भी औचक निरीक्षण किया.
  • इस दौरान उन्होंने बच्चों के लिए पहुंची स्वेटर की खेप का जायजा लिया.
  • कार्यालय में बने शौचालय में गन्दगी देखकर बीएसए ने फटकार लगाई.
  • बीएसए द्वारा की गई कार्रवाई के बाद शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है.
Last Updated : Dec 5, 2019, 10:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details