उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुरः मनाया गया यौम-ए-पैदाइश का पर्व ईद मिलादुन्नबी, निकला जुलूस-ए-मोहम्मदिया - मोहम्मद साहब

यूपी के गोरखपुर के पिपराइच इलाके में मोहम्मद साहब की यौम-ए-पैदाइश का जश्न ए ईद मिलादुन्नबी मनाया गया. नाम ए फज्र सुबह सादिक के वक्त परचम कुशाई के बाद जुलूस-ए-मोहम्मदिया निकाला गया. मरहबा सल्ले अला-रहबा सल्ले अला के नारों से पूरी फिजा गूंज उठी.

मनाया गया ईद मिलादुन्नबी.

By

Published : Nov 10, 2019, 12:55 PM IST

गोरखपुरःमुस्लिम कौम के रहनुमा महान सूफी संत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का जन्मदिन रविवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जश्न ए ईद मिलादुन्नबी को मनाया. जनपद के पिपराइच इलाके के विभिन्न गांव में स्थित करीब सभी धार्मिक स्थलों से जुलूस-ए-मोहम्मदिया निकाल कर अमनो अमान का पैगाम दिया गया. इस दौरान मदरसा के तलबा और उनके उस्ताद नजम और नात ए पाक गुनगुनाते रहे. मरहबा सल्ले अला, हुजूर की आमद मरहबा, आका की आमद मरहबा की सदाएं फिजाओं में गूंजती रही.

मनाया गया ईद मिलादुन्नबी.

मनाया गया मोहम्मद साहब का जन्मदिन
अरबी पंचायत के मुताबिक मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का जन्म रबि ऊल अव्वल माह की 12 तारीख 571 इस्वी को सऊदी अरब के मक्का शहर में हुआ था. मोहम्मद साहब (स.अ.) का यौम ए पैदाइश मुस्लिम समुदाय के लिए खास महत्व रखता है. उनका जन्मदिन बडे़ पर्व के रूप में मनाया जाता है.

पिपराइच कस्बा, मुरेढी गढवां, समस्तपुर मुडिला, बैलों स्थित मदरशा, दारुल उलूम अहल ए सुन्नत अनवारुल उलूम, समदारबुजुर्ग, समदारखुर्द, भटहट कस्बा, अमवा गांव करमहां गांव, अराजी चिलबिलवां, परसौना, तरकुलहां आदि कई गांव से नाम ए फज्र सुबह सादिक के वक्त परचम कुशाई (ध्वजारोहण) के बाद जुलूस-ए-मोहम्मदिया शानो शौकत से निकाला गया.

इसे भी पढ़ें:- गोरखपुरः कल मनाया जाएगा यौम-ए-पैदाइश का पर्व ईद मिलादुन्नबी

निकाला गया जुलूस-ए-मोहम्मदिया
जुलूस को क्षेत्र के प्रमुख चौक चौराहों से घूमाया गया. जुलूस-ए-मोहम्मदिया में मदरसा छात्र-छात्राएं, धर्मगुरु और भारी संख्या में समुदाय के लोगों ने हिस्सा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details