गोरखपुरः महाराष्ट्र की मंत्री गायकवाड़ ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनावी वक्त में मोदी-योगी जिन योजनाओं का शिलान्यास कर रहे हैं, वो पांच सालों में क्यों नहीं किया गया. जनता को बेवकूफ समझने और जुमलों में उलझाने की उनकी सोच अब कामयाब नहीं होगी. कांग्रेस जनता को जगाने के लिए मैदान में डट चुकी है.
वर्षा गायकवाड़ मंगलवार को गोरखपुर में ईटीवी भारत से खास बातचीत कर रही थीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि पूर्वांचल की 41 विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता बड़ा परिवर्तन लाने जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी की रैलियों से कांग्रेस का उत्साह बढ़ा है, तो जनता में भी नए भरोसे का संचार हुआ है. बनारस की धरती से शुरू हुई प्रियंका की रैली गोरखपुर, महोबा से लगातार मजबूत होती जा रही है. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी के समय में पंचायती राज व्यवस्था में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी थी.
प्रियंका गांधी ने 40 फीसदी विधानसभा चुनाव में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करके आधी आबादी को आगे बढ़ाने और सम्मान देने का काम किया है. उन्होंने कहा कि योगी-मोदी जमीन पर काम नहीं करते. ये चीजें कोरोना काल में साफ दिखाई दी. महाराष्ट्र से पूर्वांचल के लोगों को जिन ट्रेनों में बैठाकर भेजा गया, उनके साथ इन सरकारों में सही व्यवहार नहीं किया गया. जब उनसे पूर्वांचल की राजनीति को लेकर सवाल हुआ, तो वर्षा ने कहा कि वह धारावी जैसे मुंबई की विधानसभा सीट से चौथी बार विधायक चुनकर आई हैं. उनके क्षेत्र में बस्ती, सुल्तानपुर, आजमगढ़, रायबरेली, अमेठी, गोरखपुर के तमाम लोग रहते हैं. जिनसे नजदीकी रूप से वह जुड़ी हुई हैं. इसलिए हकीकत से वाकिफ हैं. विकास की योजनाएं इस सरकार में धराशाई है, जो चल रही है उसमें भी गति नहीं है.