उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: इस बार के पंडालों में सजेंगी मां दुर्गा की इको फ्रेंडली प्रतिमाएं - गोरखपुर न्यूज

सीएम योगी के शहर गोरखपुर में मां दुर्गा की विशाल प्रतिमा स्थापित की गई हैं. सबसे खास बात ये है कि पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए मूर्तिकार इको फ्रैंडली प्रतिमाओं को बना रहे हैं.

मां दुर्गा की इको फ्रेंडली प्रतिमायें

By

Published : Oct 4, 2019, 5:02 PM IST

गोरखपुर:पूरे देश में नवरात्र का पर्व श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जा रहा है. वहीं सीएम योगी के शहर गोरखपुर में मां दुर्गा की विशाल प्रतिमा स्थापित की गई हैं. सभी श्रद्धालु मां दुर्गा की पूजा-अर्चना भक्ति भाव से कर रहे हैं. सबसे खास बात ये है कि पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए मूर्तिकार इको फ्रैंडली प्रतिमाओं को बना रहे हैं.

इस बार के पंडालों में सजेंगी मां दुर्गा की इको फ्रेंडली प्रतिमाएं.
पंडालों में इको फ्रेंडली मां दुर्गा की प्रतिमाएं बैठाई जाएंगीगोरखपुर में लगभग 700 से 800 छोटी-बड़ी प्रतिमाएं शहर के विभिन्न पंडालों में विराजमान होती हैं. ऐसे में शहर की राप्ती नदी में इन प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाता है, जहां पर जलीय जंतु, जानवरों के अलावा ग्रामीण भी इस नदी का इस्तेमाल करते हैं. इन्हें किसी प्रकार की कोई हानि न हो इसे ध्यान में रखते हुए इस बार जिले के पंडालों में इको फ्रेंडली मां दुर्गा की प्रतिमाएं बैठाई जाएंगी, जिससे नदी और पानी को किसी प्रकार की कोई हानि न हो.

इको फ्रेंडली प्रतिमाओं का निर्माण कर रहे कलाकार प्रवीण विश्वास ने बताया
शहर के बीचों-बीच स्थित स्टेशन रोड पर कोलकाता से आए मूर्तिकार प्रवीण विश्वास ने दर्जनों इको फ्रेंडली प्रतिमाएं बनाई हैं, जिनमें छोटी और बड़ी प्रतिमाएं हैं. इन प्रतिमाओं को बनाने में पूर्ण रूप से पर्यावरण से मिलने वाले संसाधनों का इस्तेमाल किया गया है. चाहे वह रंग हो, मिट्टी हो, पुवाल हो या फिर मां दुर्गा के वस्त्र हों, सभी पूर्ण रूप से इको फ्रेंडली हैं.

ये प्रतिमाएं पानी के संपर्क में आते ही घुल-मिल जाएंगी. इससे पानी में रहने वाले जली जीव-जंतुओं को किसी प्रकार की कोई हानि नहीं होगी. इसके साथ ही यह पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान देंगी. इस बात को समिति के सदस्यों ने सहजता से स्वीकार किया है और वह हमारे यहां से इको फ्रेंडली प्रतिमाएं ले जा रहे हैं.

दुर्गा पंडाल समिति सदस्य ने कहा
पूरे देश में पर्यावरण को लेकर विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. ऐसे में हम सभी समिति के सदस्यों ने यह निर्णय लिया कि इस बार मां दुर्गा की प्रतिमा इको फ्रेंडली बनवाई जाएं. इससे पर्यावरण पूरी तरह से संरक्षित होगा. साथ ही प्रतिमाएं विसर्जित करते ही पूरी तरीके से पानी में घुल-मिल जाएंगी. इस निर्णय को संस्था से समिति के सदस्यों ने स्वीकारा और उसी को ध्यान में रखते हुए मूर्तिकार प्रवीण विश्वास से इको फ्रेंडली प्रतिमा का निर्माण करवा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details