उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: दवा विक्रेता संघ ने सीएम योगी को सौंपा 4.1लाख का चेक - गोरखपुर खबर

यूपी के गोरखपुर जिले में सोमवार को गोरखपुर दवा विक्रेता समिति के सदस्यों ने सीएम योगी से मुलाकात की. सीएम योगी ने व्यापार मंडल के साथ वार्ता के दौरान उनका हाल जाना. इसके साथ ही समिति की तरफ से CHIEF MINISTERS DISTRESS RELIEF FUND में सहयोग हेतु 4 लाख एक हजार का चेक सीएम को सौंपा गया.

दवा विक्रेता संघ ने सीएम योगी को सौंपा चेक
दवा विक्रेता संघ ने सीएम योगी को सौंपा चेक

By

Published : Jun 8, 2020, 7:10 PM IST

गोरखपुर: जिले में गोरखपुर दवा विक्रेता समिति के सदस्यों ने सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. इस दौरान दवा विक्रेता समिति के अध्यक्ष योगेंद्र नाथ दुबे और महामंत्री आलोक चौरसिया ने सीएम को 4 लाख 1 हजार रुपये का चेक सौंपा. बातचीत के दौरान समिति के पदाधिकारियों ने भालोटिया मार्केट की सड़क बनवाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद भी दिया.

समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि यह धनराशि दवा विक्रेता समिति के सदस्यों के सहयोग से CHIEF MINISTERS DISTRESS RELIEF FUNDमें दान की गई है. इसके पीछे समिति की मंशा है कि इस धनराशि का उपयोग कोरोना के संक्रमण को खत्म करने में राज्य सरकार करेगी. दवा विक्रेता समिति के सदस्यों ने सीएम को भरोसा दिलाया कि दवा विक्रेता समिति से जो बन पड़ेगा, संकट की घड़ी में वह करने में प्राण-प्रण से जुटे रहेंगे.

सीएम योगी ने व्यापारियों के साथ वार्ता के दौरान व्यापार मंडल का हाल जाना. इस दौरान उन्होंने जिले में व्यापार के ग्राफ की भी जानकारी ली. सीएम योगी ने लोगों से कोविड-19 के दौरान शासन-प्रशासन के सहयोग के बारे में बातचीत की.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि शहर आपका है. शहर की सुरक्षा और अपनी सुरक्षा का ख्याल आपको ही रखना है. बाजार खुल गए हैं, इसलिए आप सभी फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क अवश्य लगाएं. इसके साथ ही हैंड वॉश करते रहें और सैनिटाइजर का प्रयोग भी करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details