गोरखपुरः शाहपुर थाना (Shahpur Thana) क्षेत्र में रिलायंस ट्रेंड के पास गुरुवार की रात को मूर्ति विसर्जन में गए एक युवक को बदमाशों ने गोली मार दी थी. गोली लगने से घायल व्यापारी को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज मे भर्ती कराया गया था. शुक्रवार को इलाज के दौरान व्यापारी मौत हो गई. घटना की जानकारी होने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे गए.
बता दें कि शाहपुर क्षेत्र के राप्ती नगर फेज फोर निवासी विकास तिवारी उर्फ गोलू (28) गुरुवार को दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन में गया था. इस दौरान अज्ञात बदमाशों ने व्यापारी विकास तिवारी को गोली मार दी थी. विकास की रेल विहार चौराहे के पास दवा की एजेंसी है. उनकी माता दमयन्ती त्रिपाठी सब इंस्पेक्टर पद से रिटायर्ड हैं. वहीं, पिता रविन्द्र नाथ तिवारी पीएसी से रिटायर्ड हैं. जबकि छोटा भाई आकाश तिवारी पीएसी में सिपाही है.