गोरखपुर: जिले में राष्ट्रीय ध्वज (तिरंगा) के अपमान का मामला सामने आया है. यहां एक ई-रिक्शा ड्रावइर का तिरंगे से रिक्शा पोछते हुए वीडियो सामने आया है. वीडियो गोरखनाथ इलाके के हुमांयूपुर इलाके के जनप्रिय विहार कॉलोनी का है. पुलिस से की गई शिकायत के मुताबिक, गुरुवार को यहां लोगों ने एक ड्राइवर को तिरंगा से ई-रिक्शा साफ करते हुए देखा, तो पहले इसका विरोध किया. साथ ही इसका वीडियो भी बना लिया. लोगों ने ड्राइवर से यह भी पूछा की क्या वह भारत का ही नागरिक है. इस पर ड्राइवर ने कहा हां. बावजूद इसके वह रुका नहीं और तिरंगे से ई-रिक्शा पोछता रहा.
Gorakhpur में राष्ट्रीय ध्वज से ई-रिक्शा साफ कर रहा था चालक, पब्लिक की शिकायत पर FIR दर्ज - तिरंगे से रिक्शा पोछने का वीडियो
गोरखपुर में राष्ट्रीय ध्वज से ई-रिक्शा साफ कर रहे ड्राइवर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.
राष्ट्रीय ध्वज से ई-रिक्शा साफ
गोरखनाथ इंस्पेक्टर, "दुर्गेश सिंह" ने बताया है कि सोशल मीडिया पर मिली शिकायत पर केस दर्ज किया गया है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.ट्वीटर यूजर अनूप शुक्ला ने यूपी पुलिस के साथ ही गोरखपुर पुलिस, DIG गोरखपुर और ADG गोरखपुर को ड्राइवर की फोटो और वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है कि गोरखनाथ थाना क्षेत्र के हुमांयूपुर उत्तरी जनप्रिय विहार कॉलोनी का यह नाजारा है. राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने वालों पर कार्रवाई की जाए. जबकि, दूसरे यूजर महेंद्र गौड़ ने लिखा है, ''गोरखनाथ थाना क्षेत्र के हुमांयूपुर उत्तरी जनप्रिय विहार कॉलोनी का यह नाजारा है. यह जनाब खुद को भारत का निवासी बताते हैं और इन्हें यह भी नहीं पता कि उनके हाथ में तिरंगा है... क्या ऐसे शांतिप्रिय लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जानी चाहिए.