गोरखपुरः निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मत्स्य विकास मंत्री संजय निषाद ने गोरखपुर के सीजेएम कोर्ट द्वारा जारी नॉन बेलेबल वारंट के तहत कल (बुधवार) को होने वाली पेशी के संबंध में कहा है कि, न्यायालय जो भी फैसला देगा वह उन्हें मान्य होगा. वह सदैव कोर्ट के निर्णय का सम्मान करते हैं. साथ ही निषाद बिरादरी के हक के लिए सड़क पर लड़ने को भी हमेशा तैयार हैं.
डॉक्टर संजय निषाद ने कहा कि, जो भी मुकदमा गोरखपुर कोर्ट में उनके खिलाफ पंजीकृत है, उसमें सच्चाई से ज्यादा झूठ है. कोर्ट में पैरवी के बाद उसका परिणाम उनके पक्ष में आएगा. रही बात कोर्ट में हाजिर होने की तो वह कल कोर्ट में हाजिर होंगे. उन्होंने कहा कि 2015 में समाजवादी पार्टी की सरकार और आंदोलन से अपने आप को दूर रखने वाले लोग उन्हें बदनाम करने की जो साजिश रचे हैं, उसका पर्दाफाश होगा. उन्होंने धारा 156(3) के तहत न्यायालय में अपना जवाब दाखिल कर दिया है. कोर्ट मामले की सुनवाई करेगी और परिणाम उनके पक्ष में आएगा.