उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नगर निकाय चुनाव को लेकर गोरखपुर में होगा प्रबुद्ध सम्मेलन, सीएम योगी होंगे रूबरू - गोरखपुर में सामूहिक विवाह समारोह

गोरखपुर में चार दिसंबर को तारामंडल स्थित दिग्विजयनाथ पार्क में निकाय प्रबुद्ध सम्मेलन होगा. नगर निकया चुनाव को लेकर भाजपा पदाधिकारियों व सभासदों की बैठक बुलाई गई. जिसमें बताया गया कि सीएम योगी 4 दिसंबर को गोरखपुर महानगर में वार्डों और पंचायतों के प्रबुद्ध जनों से रूबरू होंगे.

पदाधिकारियों व सभासदों की बैठक
पदाधिकारियों व सभासदों की बैठक

By

Published : Nov 23, 2022, 6:12 PM IST

गोरखपुर:नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगामी चार दिसंबर को गोरखपुर महानगर के सभी 80 वार्डों और जिले के 11 नगर पंचायतों के प्रबुद्धजनों से रूबरू होंगे. यह कार्यक्रम तारामंडल स्थित दिग्विजय नाथ पार्क में दोपहर 2:30 बजे से निर्धारित है. निकाय प्रबुद्ध सम्मेलन की दृष्टि से महानगर के मंडल अध्यक्ष, पधाधिकारी और सभासदों की बेनीगंज स्थित पार्टी कार्यालय पर बुधवार को बैठक बुलाई गई.

जिसे बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष/एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि अगले सप्ताह महानगर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार चार कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. सभी कार्यक्रम संख्या की दृष्टि से ऐतिहासिक हों, इस के लिए सभी को रुचि के साथ लगने की जरूरत है.

क्षेत्रीय अध्यक्ष ने बताया कि 27 नवंबर को स्पोर्ट कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री महत्वपूर्ण परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. 28 नवंबर को सामूहिक विवाह समारोह में शामिल होंगे. यह कार्यक्रम चंपा देवी पार्क में होगा. 30 नवंबर को मुख्यमंत्री का कार्यक्रम गीडा क्षेत्र में है. उन्होंने कहा कि चार दिसंबर का प्रबुद्ध सम्मेलन निकाय चुनाव की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम की सफलता निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश में बेहतर संदेश देने में सफल होगा.

क्षेत्रीय अध्यक्ष ने निकाय चुनाव को लेकर अब तक की तैयारियों की समीक्षा करते हुए गोरखपुर महानगर के सभी 80 वार्डों में कलम खिलाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सम्मान बढ़ाने का संकल्प दिलवाया. महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने नगर निगम क्षेत्र में निकाय चुनाव को लेकर तैयारियों की जानकारी दी. उन्होंने निकाय प्रबुद्ध सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने की अपील भाजपा पदाधिकारियों से की.

यह भी पढे़ं: डीजीपी ने सीएम योगी को लगाया फ्लैग पिन, जानिए यूपी पुलिस क्यों मनाती है झंडा दिवस

ABOUT THE AUTHOR

...view details