उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पैरालंपिक खिलाड़ियों को फिजियोथेरेपी देंगे गोरखपुर के डॉ. दानिश - गोरखपुर ताजा खबर

टोक्यो में होने वाले पैरालंपिक में गोरखपुर के रहने वाले फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. मो.दानिश को स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के तरफ से 17 अगस्त को टोक्यो भेजा गया है. डॉ.दानिश पर पैरा खिलाड़ियों के फिजियोथेरपी की समस्या को दूर करने की पूरी जिम्मेदारी होगी.

पैरालंपिक खिलाड़ियों को फिजियोथेरेपी देंगे गोरखपुर के डॉ. दानिश
पैरालंपिक खिलाड़ियों को फिजियोथेरेपी देंगे गोरखपुर के डॉ. दानिश

By

Published : Aug 19, 2021, 1:07 AM IST

गोरखपुर: हाल ही में संपन्न हुए टोक्यो ओलंपिक 2021 में गोरखपुर का भले ही कोई खिलाड़ी किसी खेल का हिस्सा नहीं रहा, लेकिन आगामी 24 अगस्त से 07 सितंबर तक टोक्यो में होने वाले पैरा-ओलंपिक में गोरखपुर के रहने वाले फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. मो.दानिश को स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के तरफ से 17 अगस्त को टोक्यो भेजा गया है. डॉ.दानिश पर पैरा खिलाड़ियों के फिजियोथेरपी की समस्या को दूर करने की पूरी जिम्मेदारी होगी. इस मामले में डॉ. दानिश का कहना है कि उनके नेतृत्व में पैरा खिलाड़ियों को बेहतर से बेहतर फिजियोथेरपी दी जाएगी. जिससे खिलाड़ी अपना शानदार प्रदर्शन कर सकेंगे.

गोरखपुर और देहरादून से फिजियोथेरेपी की शिक्षा लेकर खिलाड़ियों के फिटनेश में जुटे डॉ. दानिश
'टोक्यो' ओलंपिक में जाने से पहले डॉ. दानिश ने रिओ ओलिम्पिक 2016 में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया था. इसके साथ ही यूरोप के क्रोएशिया में वर्ल्ड पैरा-शूटिंग चैम्पियनशीप और 2018 में एशियन गेम्स जाकर्ता इंडोनेशिया में भी अपनी बेहतर सेवाएं दे चुकें है. डॉ. दानिश 2014 से स्पोर्ट् अथॉरिटी ऑफ इंडिया के साथ जुड़े हुए हैं. वह विभिन्न घरेलु खेलों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. डॉ.दानिश के टोक्यो ओलम्पिक जाने पर उनके परिवार और मित्रों ने खुशी जाहिर की है. डॉ. दानिश ने स्कूली शिक्षा गोरखपुर के राजकीय जुबली इंटर कॉलेज से प्राप्त की है. 2004 में 12वीं कक्षा पास करने के बाद 2014 में पेसिफिक कॉलेज ऑफ फिजियोथेरेपी में उन्होंने दाखिला लिया. जहां से उन्होंने बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी किया. फिजियोथेरेपी में स्नातक करने के बाद उनका रुझान खेल से जुड़े फिजियोथेरेपी की ओर हो गया, जिसके बाद वह 2009 में मास्टर ऑफ फिजियोथेरेपी करने के लिए देहरादून के डॉल्फिन कॉलेज में दाखिला लिए. वहां से उन्होंने मास्टर ऑफ फिजियोथेरेपी स्पोर्ट्स में डिग्री हासिल की.

पैरालंपिक खिलाड़ियों को फिजियोथेरेपी देंगे गोरखपुर के डॉ. दानिश

इसे भी पढ़ें-Tokyo Paralympics 2020: Rio पैरालंपिक के स्वर्ण पदक विजेता मरियप्पन सहित 8 लोग टोक्यो पहुंचे

विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों को फिजियोथेरेपी की सेवा दे चुके हैं डॉ. दानिश
डॉक्टर दानिश 2014 में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया से जुड़ गए. 2019 में उन्होंने आर्चरी तीरंदाजी चैंपियनशिप में स्पेन जाकर भारतीय खिलाड़ियों को फिजियोथेरेपी की सेवा दी. अगर बात की जाए उनके विदेशी दौरों की तो 2018 में जकार्ता में एशियन गेम में भी अपनी सेवाएं दी. 2015 में यूरोप के क्रोएशिया में पैराशूटिंग वर्ल्ड कप में भी उनकी अहम भूमिका थी. साथ ही साथ विभिन्न घरेलू खेलों में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. खेलो इंडिया साउथ एशियन गेम गुवाहाटी, शूटिंग नेशनल चैंपियनशिप, एशियन इंडो साइकिलिंग चैंपियनशिप न्यू दिल्ली जैसे विभिन्न खेलों के लिए डॉ दानिश अपनी फिजियोथेरेपी की सेवाएं दे चुके हैं.

पैरालंपिक खिलाड़ियों को फिजियोथेरेपी देंगे गोरखपुर के डॉ. दानिश

ABOUT THE AUTHOR

...view details