गोरखपुरः यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को तमकुहीराज विधान सभा सीट से हराकर चर्चा में आए डॉ असीम कुमार ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र की जनता लल्लू के कार्यों से बेहद नाखुश थी. जनता को जब एक पढ़ा-लिखा और कुछ कर गुजरने वाला उम्मीदवार मिला तो लल्लू की जगह उन्हें चुन लिया गया. बता दें कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू प्रचंड मोदी लहर में भी दो बार जीतने में कामयाब रहे थे. यही वजह थी कि उनकी सीट अजेय मानी जाती थी. इस बार उन्हें डॉ. असीम कुमार से हार का सामना करना पड़ा.
गोरखपुर के मशहूर चिकित्सक डॉ. असीम कुमार निषाद पार्टी से नज़दीकियां रखते हुए भारतीय जनता पार्टी और निषाद पार्टी के गठबंधन प्रत्याशी के रूप में पहली बार चुनावी मैदान में उतरे और इस वीआईपी सीट को जीतकर उन्होंने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया.
अजय कुमार लल्लू को हराने वाले डॉ. असीम कुमार यह बोले. ये भी पढ़ेंः 15 मार्च को शपथ ले सकते हैं योगी आदित्यनाथ और उनका मंत्रिमंडल, पीएम मोदी के समारोह में आने की उम्मीद
ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि वह बतौर डॉक्टर जनता की सेवा पहले भी करते थे लेकिन अब उनकी सेवा का दायरा राजनीतिक जिम्मेदारी की वजह से काफी बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि तमकुहीराज विधानसभा क्षेत्र की जो समस्याएं हैं और जो दिक्कतें हैं उन्हें चिह्नित कर लिया है. इसे हर हाल में दूर कराने का प्रयास करेंगे.
वह बोले कि क्षेत्र को तबाही से बचाने के लिए जनता ने उन्हें चुना है. बाढ़ की विभीषिका से क्षेत्र को बचाएंगे. जीरो बंधे की मरम्मत कराएंगे. बिगड़ चुकी सड़कों की हालत सुधारने का कार्य करेंगे. चुनावी माहौल में अपने नाम को लेकर मचे संशय के सवाल पर डॉ असीम ने कहा कि उनके नाम का प्रयोग हर हिंदू के घर में शादी- ब्याह में ईश्वर की असीम अनुकंपा के रूप में होता है. फिर भी कुछ अशिक्षित लोगों ने इसका दुष्प्रचार करना चाहा. ईश्वर की जब असीम अनुकंपा होगी और जनता साथ खड़ी होगी तो बुरा चाहने वाले भी मिट्टी में मिल जाएंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप