उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेडिकल कॉलेज की दूसरी मंजिल से गिरा मरीज, नाक-कान और सिर खा गए कुत्ते - youth died after falling second floor in brd medical collage

यूपी के गोरखपुर में मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक युवक दूसरी मंजिल स्थित शौचालय के दरवाजे की खिड़की से नीचे गिर गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार परिसर में घूमने वाले कुत्तों ने युवक के नाक-कान और सिर का आधा हिस्सा खा गए.

बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज गोरखपुर
बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज गोरखपुर

By

Published : Mar 20, 2021, 6:21 PM IST

गोरखपुरः जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के मेडिसिन वार्ड में भर्ती एक युवक शनिवार तड़के दूसरी मंजिल स्थित शौचालय के दरवाजे की खिड़की से नीचे गिर गया. सुबह गार्डों ने शव देखा युवक की नाक कान के साथ ही सिर का आधा हिस्सा भी गायब था. गार्ड ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूत्रों के अनुसार परिसर में घूमने वाले कुत्तों ने युवक के नाक-कान और सिर के आधे हिस्से को खा गए.

बेचैनी होने के बाद गया था शौचालय
युवक की पहचान गोरखनाथ थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर पश्चिमी निवासी संजय (30) के रूप में हुई है. पेट में दिक्कत होने पर संजय को 16 मार्च को मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन वार्ड में भर्ती कराया गया था. संजय की मां यशोदा देवी शुक्रवार की रात मेडिकल कॉलेज में उसकी देखभाल के लिए रुकी हुई थी. परिवार के अन्य सदस्य घर चले गए थे. यशोदा ने बताया कि सुबह 4:00 बजे संजय ने बेचैनी की शिकायत की और पानी मांगा. मैंने उसे पानी दिया तो वह शौच करने की बात कही और चला गया. काफी देर तक जब वह नहीं आया तो उसकी तलाश करते हुए नीचे पहुंची तो लोगों ने बताया कि संजय फर्श पर गिरा हुआ है.

यह भी पढ़ें-मोर्चरी में गायब हो गई महिला की आंख, चूहों ने कुतरा या फिर कुछ और...

शव को नोंच रहे कुत्ते को लोगों ने भगाया
बता दें कि मेडिकल कॉलेज में मेडिसिन विभाग के दूसरे मंजिल के शौचालय की खिड़की के बाहरी हिस्से में जाली लगी हुई है. जबकि यशोदा देवी ने बताया कि संजय जिस शौचालय में गया था उसकी खिड़की में जाली नहीं है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जब लोग मेडिसिन वार्ड के पिछले हिस्से में पहुंचते तो वहां कई कुत्ते युवक के शरीर को नोच रहे थे. किसी तरह कुत्तों को भगाया गया. हालांकि इस दौरान भगाने वालों लोगो पर भी कुत्ते हमलावर हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details