गोरखपुर: सीने में अचानक से दर्द उठने और इसके बाद मौत (Doctor Abhishek Kumar died of heart attack in Gorakhpur) हो जाने की, अक्सर ही कई घटनाएं लोगों को देखने और सुनने को मिल रही हैं. ऐसी ही एक घटना गुरुवार देर शाम गोरखपुर में एक युवा चिकित्सक के साथ घट गई. वह दर्द की स्थिति में अपने दोस्त के साथ मेडिकल कॉलेज इलाज कराने पहुंचते-पहुंचते ही दोस्त के कंधे पर प्राण त्याग दिया. 30 वर्षीय डॉ अभिषेक कुमार बीआरडी मेडिकल कॉलेज से ही वर्ष 2016 में एमबीबीएस पास आउट थे.
मौजूदा समय में वह देवरिया रेलवे हॉस्पिटल में अपनी सेवा दे रहे थे. वह गुरुवार को अपनी कार की सर्विसिंग के लिए गोरखपुर अपने बहनोई के घर पहुंचे थे. फिर मेडिकल कॉलेज के कुछ पुराने छात्रों के बुलावे पर हॉस्टल पहुंचकर वहां भोजन किए. कुछ देर बाद उनके सीने में अचानक से दर्द हुआ तो उन्होंने एसिडिटी की दवा खाई. फिर भी मन नहीं संतोष पाया तो दोस्त के साथ मोटरसाइकिल से, हृदय रोग विशेषज्ञ को दिखाने के लिए वह मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक जा रहे थे. लेकिन डॉक्टर के पास पहुंचने से पहले ही अचानक से उन्होंने अपने दोस्त के कंधे पर ही अपना प्राण त्याग दिया.
देवरिया जिले के रहने वाले डॉक्टर अभिषेक कुमार अभी अविवाहित थे. लेकिन उनका परिवार शिक्षा और राजनीति दोनों से भी मजबूती से जुड़ा हुआ था. उनके पिता बलिराम कुमार जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी रहे तो माता मालती देवी भागलपुर ब्लॉक की पूर्व ब्लाक प्रमुख रही हैं. इनका बड़ा भाई आशुतोष कुमार पुलिस सेवा में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर तैनात है.