गोरखपुर: जिले के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में कोरोना मरीजों की सेवा में तैनात डॉक्टर हर्षिता द्विवेदी ने अपनी शादी केवल इसलिए टाल दी, ताकि वे संक्रमित लोगों की सेवा कर सकें. डॉक्टर हर्षिता द्विवेदी के इस कदम की प्रशंसा हो रही है. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने एक पत्र लिखकर डॉक्टर हर्षिता के इस फैसले की प्रशंसा की है और कहा है कि उनके इस फैसले से देश के करोड़ों लोगों को प्रेरणा मिलेगी. उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष विश्वविजय सिंह ने अपने कुछ साथियों के साथ डॉक्टर हर्षिता द्विवेदी के घर पहुंचकर प्रियंका गांधी का यह पत्र उन्हें सौंपा.
यह भी पढ़ें:गोरखपुर में कोरोना का कहर: दो घरों में 6 लोगों की मौत
प्रियंका गांधी सेवा करने वालों का दे रहीं साथ
डॉक्टर हर्षिता द्विवेदी का विवाह 30 अप्रैल को होना निश्चित हुआ था, लेकिन कोरोना मरीजों के इलाज को प्राथमिकता देते हुए उन्होंने इसे टाल दिया. कांग्रेस नेता विश्व विजय सिंह ने कहा कि प्रियंका गांधी केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार को लगातार कोरोना से लड़ने के लिए आवश्यक सुझाव दे रही हैं. सरकार की कमियां सामने आने पर वे सरकार को लगातार घेर भी रही हैं, लेकिन वे केवल सुझावों-आलोचना तक सीमित नहीं रह रही हैं, बल्कि आगे बढ़कर उन लोगों के साथ खड़ी भी हो रही हैं, जो इस आपातकाल में लोगों की सेवा में जी-जान से जुटे हुए हैं. डॉक्टर हर्षिता द्विवेदी तक उनका पहुंचना यही दिखाता है कि वे हर सार्थक प्रयास के साथ खड़ी हैं.