गोरखपुर: चौरी-चौरा तहसील क्षेत्र के बघाड़ गांव में दूसरे राज्यों से आए प्रवासी मदजूरों को 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन रहने का डीएम विजेंद्र पांडियन ने आदेश दिया है. साथ ही जिलाधिकारी ने नियम न मानने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के भी आदेश दिए हैं.
डीएम विजेंद्र पांडियन ने बघाड़ गांव पहुंचकर होम क्वारंटाइन मजदूरों की स्थिति का जायजा लिया - dm took stock of home quarantined migrant workers in gorakhpur
गोरखपुर में गैर प्रांतों से घर वापसी कर रहे मजदूरों को होम क्वारंटाइन रहने का डीएम विजेंद्र पांडियन ने आदेश दिया है. इसके लिए चौरी चौरा क्षेत्र में निगरानी समिति को तैनात किया गया है.
सरदारनगर ब्लॉक के बघाड़ गांव स्थित पश्चिमी टोले पर बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी सहित तमाम आलाधिकारियों ने दौरा कर होम क्वारंटाइन लोगों की स्थिति का जायजा लिया. जिलाधिकारी ने बाहर से आए प्रवासी मजदूरों को 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन रहने का आदेश दिया है. दरअसल, लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों से कई लोग बघाड़ गांव में आए हैं, जिसमें से कुछ लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं. जिलाधिकारी ने ऐसे लोगों को सख्त हिदायत दी है कि वह तय समय सीमा तक बाहर न निकलें.
जिलाधिकारी ने बताया कि कई लोग यहां बाहर से आए हैं. इन पर नजर रखने के लिए निगरानी समिति को तैनात किया जा रहा है. कुछ लोग लापरवाही बरत रहे थे, उनको चेतावनी भी दी गई है.