गोरखपुर: जिले के रामगढ़ ताल क्षेत्र में दिव्यांग क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन चल रहा है. राष्ट्रीय बहु दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान, चेन्नई समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास पुनर्वास सहित दिव्यांगजन सशक्तिकरण ने आयोजन किया. क्रीड़ा महोत्सव के दौरान ट्राई साइकिल दौड़ और सहयोगी व्हीलचेयर दौड़ का आयोजन किया जा रहा है.
दिव्यांग क्रीड़ा प्रतियोगिता का किया गया आयोजन. क्रीड़ा प्रतियोगिता की खास बातें
- गोरखपुर महोत्सव में दिव्यांग क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
- राष्ट्रीय बहु दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान चेन्नई द्वारा इसका आयोजन हुआ.
- इस क्रीड़ा प्रतियोगिता में कुल 35 दिव्यांगजनों ने प्रतिभाग किया है.
- क्रीड़ा महोत्सव के दौरान ट्राई साइकिल दौड़, सहयोगी व्हीलचेयर दौड़ कराई गई.
- उत्साहवर्धन के लिए बच्चों को मेडल और प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा.
इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले दिव्यांग जनों में मानव उत्साह की लहर दौड़ पड़ी. गोरखपुर महोत्सव जैसे बड़े मंच पर प्रतिभाग कर दिव्यांग अपने आपको कहीं न कहीं सामान्य बच्चों की श्रेणी में देख रहे हैं. 11 से 13 जनवरी तक होने वाले भव्य गोरखपुर महोत्सव में पहली बार दिव्यांगों की व्हीलचेयर और ट्राई साइकिल प्रतियोगिता कराई जा रही है. वहीं उत्साहवर्धन के लिए बच्चों को मेडल और प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा.
दिव्यांग कृष्ण कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में आकर वह बेहद खुश हैं. पहली बार उसे आभास हुआ है कि वह सामान्य जनों की तरह ही प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त कर अपने आप को उनकी श्रेणी में पा रहा है.
गोरखपुर महोत्सव में दिव्यांगों की बड़ी ही सशक्त भूमिका है. इसको साकार करने में मंडलायुक्त और सीआरसी गोरखपुर का अहम योगदान है. बड़े ही कम दिनों में व्हीलचेयर रेस और ट्राई साइकिल रेस का आयोजन कर जिला प्रशासन ने एक अनुपम उदाहरण देने का काम किया है. दिव्यांग जनों के साथ सैकड़ों की संख्या में लोग सेल्फी ले रहे हैं. इस आयोजन को देखने के लिए सैकड़ों लोग कतारबद्ध तरीके से खड़े होकर आयोजन का लुफ्त उठा रहे हैं.
अरविंद कुमार पाण्डेय, निदेशक सीआरसी, गोरखपुर