गोरखपुरःकोरोना संकट के बीच प्रदेश के सभी जिलों को तीन जोन में बांट दिया गया है. इसके बाद अब सभी जिलों के प्रशासन के सामने जिले को ग्रीन जोन में बनाए रखने की चुनौती है. गोरखपुर जिला प्रशासन का कहना है कि जितने अधिक लोग आरोग्य सेतु एप इंस्टॉल करेंगे. उतना अधिक हम सुरक्षित रहेंगे और जिला ग्रीन जोन में बना रहेगा.
गोरखपुरः जिलाधिकारी की अपील, आरोग्य सेतु एप इंस्टॉल कर रहे सुरक्षित
यूपी के गोरखपुर जिले में जिलाधिकारी ने लोगों से आरोग्य सेतु एप को इंस्टॉल करने की अपील की है. जिलाधिकारी विजयेंद्र पांडियन का कहना है कि इस एप से सेहत की जानकारी मिलती है. इसे अधिक से अधिक लोग इंस्टाल करें, जिससे जिले को ग्रीन जोन बनाया जा सके.
जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पांडियन ने बताया कि एक तो इस एप से आपकी सेहत की जानकारी मिलती है और आप कहीं गलती से किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आते हैं. तो यह एप आपको अलर्ट कर देता है. एप को इंस्टॉल करने का एक फायदा यह भी है कि अगर भविष्य में आंशिक या पूर्ण रुप से लॉकडाउन खुलता है तो ग्रीन जोन में शामिल और एप इंस्टॉल करने वाले लोगों को कहीं भी आने-जाने की छूट रहेगी. उन्होंने बताया कि अभी तक एक लाख से ज्यादा लोगों ने यह एप इंस्टॉल किया है.
इसे भी पढ़ें-गोरखपुर: 1.20 लाख मीट्रिक टन गेहूं की होगी खरीद, बनाए गए 153 केंद्र