गोरखपुरः स्थानीय निकाय चुनाव के तहत जनपद में प्रथम चरण में आगामी 15 अप्रैल को मतदान होने हैं. इसे लेकर पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड पर पीठासीन अधिकारियों, थानाअध्यक्षों, क्षेत्राधिकारियों व अन्य कर्मचारियों को जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पांडियन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने मंगलवार को दिशा निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े स्थानीय निकाय चुनाव के तहत गोरखपुर में मतदान प्रक्रिया के लिए 4637 बूथ बनाए गए हैं. चुनाव प्रक्रिया में 25000 से ज्यादा कर्मचारियों को लगाया गया है. ऐसे में सभी की पहली प्राथमिकता मतदान प्रक्रिया को सकुशल संपन्न कराने के साथ ही पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्ट्रांग रूम में मत पेटियों को जमा कराना होगी.
वाहनों पर नहीं रोक-टोक
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 15 अप्रैल को होने वाले मतदान के दिन वाहनों के संचालन पर कोई रोक-टोक नहीं होगी. मतदाता या कोई भी आम आदमी बूथों के 200 मीटर पहले तक वाहनों से आ जा सकता है. दिव्यांग और बुजुर्ग वोटरों के लिए जिला प्रशासन ने सहूलियत दी है. ऐसे वोटर बूथ तक अपने वाहनों से जा सकते हैं. दृष्टिबाधित मतदाता सहायक या सहयोग ले सकते हैं. यह सहायक उनके परिवार का सदस्य हो सकता है. यदि कोई प्रत्याशी या उसका समर्थक बार-बार किसी वाहन से मतदाताओं को ले जाएगा या ले आएगा तो उसके वाहन को सीज कर वाहन मालिक कर मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा.
5 मई तक अधिग्रहित मतदान केंद्र
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिले के संबंधित मतदान केंद्रों को सोमवार से 5 मई तक के लिए अधिग्रहित कर लिया गया है. पंचायत चुनाव में प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य सभी पदों की गिनती का काम ब्लॉकों पर ही होगा. इसके लिए कई ब्लॉकों में स्कूल आदि जगहों को चिह्नित कर लिया गया है. ऐसे में प्रशासन ने इन सभी स्थानों को अधिग्रहित कर चुनाव में बाहर से आ रही सीआरपीएफ, पीएसी, पुलिस बल और होमगार्ड के रहने के लिए अधिकृत किया है. इससे मतदान प्रक्रिया में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी ना हो सके.