उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

15 अप्रैल को 30 लाख मतदाता 4637 बूथों पर करेंगे मतदान

By

Published : Apr 13, 2021, 10:09 PM IST

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पांडियन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार ने मंगलवार को तमाम अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए.

गोरखपुर
गोरखपुर

गोरखपुरः स्थानीय निकाय चुनाव के तहत जनपद में प्रथम चरण में आगामी 15 अप्रैल को मतदान होने हैं. इसे लेकर पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड पर पीठासीन अधिकारियों, थानाअध्यक्षों, क्षेत्राधिकारियों व अन्य कर्मचारियों को जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पांडियन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने मंगलवार को दिशा निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े स्थानीय निकाय चुनाव के तहत गोरखपुर में मतदान प्रक्रिया के लिए 4637 बूथ बनाए गए हैं. चुनाव प्रक्रिया में 25000 से ज्यादा कर्मचारियों को लगाया गया है. ऐसे में सभी की पहली प्राथमिकता मतदान प्रक्रिया को सकुशल संपन्न कराने के साथ ही पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्ट्रांग रूम में मत पेटियों को जमा कराना होगी.

पंचायत चुनाव के लिए दिशा निर्देश

वाहनों पर नहीं रोक-टोक
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 15 अप्रैल को होने वाले मतदान के दिन वाहनों के संचालन पर कोई रोक-टोक नहीं होगी. मतदाता या कोई भी आम आदमी बूथों के 200 मीटर पहले तक वाहनों से आ जा सकता है. दिव्यांग और बुजुर्ग वोटरों के लिए जिला प्रशासन ने सहूलियत दी है. ऐसे वोटर बूथ तक अपने वाहनों से जा सकते हैं. दृष्टिबाधित मतदाता सहायक या सहयोग ले सकते हैं. यह सहायक उनके परिवार का सदस्य हो सकता है. यदि कोई प्रत्याशी या उसका समर्थक बार-बार किसी वाहन से मतदाताओं को ले जाएगा या ले आएगा तो उसके वाहन को सीज कर वाहन मालिक कर मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा.

5 मई तक अधिग्रहित मतदान केंद्र
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिले के संबंधित मतदान केंद्रों को सोमवार से 5 मई तक के लिए अधिग्रहित कर लिया गया है. पंचायत चुनाव में प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य सभी पदों की गिनती का काम ब्लॉकों पर ही होगा. इसके लिए कई ब्लॉकों में स्कूल आदि जगहों को चिह्नित कर लिया गया है. ऐसे में प्रशासन ने इन सभी स्थानों को अधिग्रहित कर चुनाव में बाहर से आ रही सीआरपीएफ, पीएसी, पुलिस बल और होमगार्ड के रहने के लिए अधिकृत किया है. इससे मतदान प्रक्रिया में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी ना हो सके.

1380 मतदान केंद्रों पर खास नजर
पंचायत चुनाव में जिले में कुल 1380 मतदान केंद्रों पर प्रशासन और पुलिस की खास नजर रहेगी. यह सभी वे मतदान केंद्र है जहां पर चुनाव में अराजकता या बवाल हुआ था या इस चुनाव में होने की आशंका है. ऐसे बूथों को जिला प्रशासन ने तीन श्रेणियों में बांटा है. पहला संवेदनशील, दूसरा अति संवेदनशील और तीसरा अति संवेदनशील प्लस. इन सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.


सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान
मंगलवार को पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-21 के मतदान को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी के विजेंद्र पांडियन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने मतदान में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों को ब्रीफ करते हुए विभिन्न जानकारी दीं. उन्होंने कहा है कि 15 अप्रैल को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान कराया जाएगा. मतदान प्रक्रिया को सकुशल संपन्न कराने के लिए 15,000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. वहीं 185 कलस्टर मोबाइल बनाए गए हैं. हर कलस्टर में छह पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे. जनपद के 20 ब्लॉकों से बैलट बॉक्स मतदान स्थलों पर भेजे जाएंगे. लगभग 30 लाख से ज्यादा वोटर 4637 बूथों पर मतदान कर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.

इसे भी पढ़ेंः यूपी पंचायत चुनाव के प्रचार में उतरे केजरीवाल, कह दी बड़ी बात

दूसरा सबसे बड़ा जनपद
इस संबंध में जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन ने कहा कि निकाय चुनाव के तहत प्रदेश में दूसरा सबसे बड़ा जनपद गोरखपुर है. यहां स्थानीय निकाय चुनाव को सकुशल संपन्न कराना हम सभी की जिम्मेदारी है. जनपद में 4637 बूथों पर मतदान होना है, जिसमें 30, 00,000 से ज्यादा मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. सुरक्षा में सीआरपीएफ, एसएसबी, स्थानीय पुलिस, पीएसी, होमगार्ड और पीआरडी के जवान भी लगाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details