उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: जिला जज के नेतृत्व में डीएम और एसएसपी ने जिला कारागार का किया निरीक्षण - गोरखपुर जिला जेल

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में जिला जज और जिलाधिकारी समेत तमाम अधिकारियों ने जेल का निरीक्षण किया. इस दौरान जेल में साफ-सफाई समेत सभी व्यवस्थाओं की जानकारी ली.

etv bharat
जिला जेल का किया निरीक्षण.

By

Published : Dec 18, 2019, 10:29 PM IST

गोरखपुर: जिला जज गोविंद बल्लभ शर्मा के नेतृत्व में जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट तारकेश्वरी देवी ने जिला कारागार गोरखपुर का निरीक्षण किया. इस दौरान कैदियों के भोजन, जेल की साफ-सफाई और स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. हालांकि निरीक्षण के दौरान किसी प्रकार की कोई कमी नहीं मिली. इस मौके पर जेल अधीक्षक डॉ रामधनी भी मौजूद रहे.

जिला जेल का किया निरीक्षण.

जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन ने कहा-

  • हम लोग समय-समय पर जिला जेल का निरीक्षण कराते रहते हैं.
  • जिला जज, सीजेएम, एसएसपी के साथ जिला जेल का निरीक्षण किया है.
  • यहां की व्यवस्था, दवाइयों की स्थिति और कैदियों की पैरवी की व्यवस्था का जायजा लिया.
  • अभी जेल में सारी व्यवस्था ठीक चल रही हैं.

इसे भी पढ़ें-मऊ: हिंसा में शामिल 90 नामजद और 650 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज, 19 गिरफ्तार

हम लोगों ने जिला जेल का निरीक्षण किया. एसएसपी गोरखपुर, जिलाधिकारी गोरखपुर ने चेकिंग की. उसमें सब कुछ ठीक निकला. अस्पताल में अच्छी दवाई और खाना मिल रहा है. किसी भी कैदी को किसी तरह से परेशानी नहीं है.
- जय गोविंद बल्लभ शर्मा, जिला जज

ABOUT THE AUTHOR

...view details