उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर में जिला प्रशासन ने की बाहर से आने वाले यात्रियों को घर पहुंचाने की व्यवस्था

यूपी से बाहर काम की तलाश में गए लोग कोरोना के चलते काम न मिलने पर अपने-अपने घरों को लौट रहे हैं ऐसे में गोरखपुर में जिला प्रशासन ने यात्रियों को घर तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए परिवहन विभाग की तरफ से बसों की व्यवस्था कराई है.

जिला प्रशासन ने की बाहर से आने वाले यात्रियों को घर पहुंचाने की व्यवस्था
जिला प्रशासन ने की बाहर से आने वाले यात्रियों को घर पहुंचाने की व्यवस्था

By

Published : Mar 28, 2020, 7:35 PM IST

गोरखपुरः यूपी से महानगरों में काम करने गए मजदूर कोरोना वायरस के चलते अपने-अपने घर लौटना चाहते हैं. साधन न होने के बावजूद कुछ तो पैदल ही यात्रा पर हैं ऐसे में प्रदेश सरकार ने यूपी के यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए परिवहन विभाग की बसों को चलाया है जिससे दूरदराज से आने वाले यात्रियों को उनके घरों तक पहुंचाया जा सके. गोरखपुर पहुंचे यात्रियों को जिला प्रशासन ने भोजन कराने के बाद उनकी जांच कराई और फिर उन्हें उनके गंतव्य तक रोडवेज की बसों से पहुंचाया.

जिला प्रशासन ने की बाहर से आने वाले यात्रियों को घर पहुंचाने की व्यवस्था

गोरखपुर के रोडवेज बस स्टेशन पर दूर दराज से पहुंचे सैकड़ों यात्रियों को दी जाने वाली परिवहन सुविधा का जायजा लेने पहुंचे मंडलायुक्त जयंत नारलीकर और डीआईजी रेंज के राजेश मोदक राव. इन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों से बात कर बसों की व्यवस्था भी कराई. इस मौके पर क्षेत्राधिकारी सुमित शुक्ला और परिवहन विभाग के उच्च अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे.



ABOUT THE AUTHOR

...view details