गोरखपुर:मार्च के दूसरे सप्ताह में बे-मौसम हुई बारिश और ओलावृष्टि से गोरखपुर क्षेत्र में 76 हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल में फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. बे-मौसम बारिश से शहरी क्षेत्रों में जहां लोगों को जलजमाव की समस्या से दो-चार होना पड़ा वहीं. ओलावृष्टि के कारण किसानों पर भी आफत का पहाड़ टूट पड़ा. बारिश और ओलावृष्टि के कारण जिले में करीब 76 हजार हेक्टेयर फसल प्रभावित हुई है. जिसमें करीब 40 फ़ीसदी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. राजस्व विभाग किसानों को हुए इस नुकसान का आकलन करने में जुटा हुआ है.
इन क्षेत्रों में फसलों को हुआ भारी नुकसान
गोरखपुर में बारिश और ओलावृष्टि से सबसे ज्यादा नुकसान बड़हलगंज, पिपरौली, सहजनवा, और गोला विकासखंड में हुआ. जिले में करीब 24 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई है। इसी बारिश ने गेहूं और मटर के साथ अन्य दलहन और तिलहन की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया. जिलाधिकारी के विजेंद्र पांडियन के मुताबिक, फसलों के वास्तविक नुकसान का आकलन करने के लिए उन्होंने अधिकारियों की बैठक की है और जिन किसानों का बीमा है उन्हें इसका लाभ मिलेगा. जबकि, जिन किसानों का बीमा नहीं है उनको हुए नकुसान के लिए राजस्व विभाग की टीमें गठित कर दी गई हैं और उन्हें भी नुकसान के अनुरूप मुआवजा उपलब्ध कराया जाएगा.
मार्च 2020 में बारिश-ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान का आंकड़ा
1. गेहूं की फसल का जिले में क्षेत्रफल 182740 हेक्टेयर है, जिसमें 73350 हेक्टेयर फसल प्रभावित हो गई है
2. चना की बुआई 185 हेक्टेयर में हुई थी, जिसमें 46 हेक्टेयर फसल प्रभावित हो गई है