उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भव्य होगा गोरखपुर महोत्सव, तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन

यूपी के गोरखपुर में हर साल होने वाले गोरखपुर महोत्सव की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इसी को लेकर महोत्सव समिति के अध्यक्ष मंडलायुक्त जयंत नारलीकर ने प्रशासनिक टीम के साथ कमिश्नर सभागार में बैठक की.

ETV BHARAT
गोरखपुर महोत्सव की तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन

By

Published : Jan 1, 2020, 12:15 PM IST

गोरखपुर: गोरखपुर महोत्सव को लेकर प्रशासनिक सरगर्मी बढ़ गई है. इसी को लेकर महोत्सव समिति के अध्यक्ष मंडलायुक्त जयंत नार्लीकर ने प्रशासनिक टीम के साथ कमिश्नर सभागार में बैठक की. बैठक के दौरान सभी विभागाध्यक्षों को उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराया गया. पिछले महोत्सव में हुई व्यवस्था की जानकारी लेते हुए मंडलायुक्त ने इस बार के महोत्सव को पिछले से भव्य बनाने के निर्देश दिए.

गोरखपुर महोत्सव की तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन.

बैठक में एडीजी रेंज जयनारायण सिंह, जिलाधिकारी के विजेंद्र पांडियन, एसएसपी डॉ सुनील कुमार गुप्ता, सीडीओ अनुज सिंह, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी रविंद्र मिश्रा सहित अन्य उच्च अधिकारी मौजूद रहे.

इस मौके पर मंडलायुक्त और आयोजन समिति के अध्यक्ष जयंत नार्लीकर ने बताया कि 11 से 13 जनवरी के बीच आयोजित होने वाले तीन दिवसीय गोरखपुर महोत्सव को लेकर ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की गई है. इस आयोजन में सभी प्रकार के खेलों, रंगमंच सहित वन डिस्ट्रीक-वन प्रोडक्ट आदि स्टाल लगाए जाएंगे. साथ ही कहा कि विभागीय स्टाल भी दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर के क्रीड़ा मैदान में लगाएंगे. वहीं बॉलीवुड नाइट में देश के नामचीन कलाकार महोत्सव में प्रस्तुति देंगे.

पढ़ें:DDU के छात्रों की एक अनोखी पहल, हस्तनिर्मित ग्रीटिंग कार्ड्स बनाकर लोगों को किया आकर्षित

ABOUT THE AUTHOR

...view details