गोरखपुर: जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट और प्रदेश सरकार लगातार प्लास्टिक के थैलों पर रोक लगाने में लगी है, वहीं बीजेपी के नगर विधायक डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल और नगर शिक्षा अधिकारी ब्रह्मचारी शर्मा की मौजूदगी में ही प्लास्टिक के थैलों में बच्चों को स्वेटर का वितरित किया गया. जब इसकी भनक नगर विधायक को लगी कि मीडियाकर्मी प्लास्टिक के थैले को अपने कैमरों में कैद कर रहे हैं तो नगर विधायक कार्यक्रम को जल्द समाप्त कर कार्यक्रम स्थल से निकल पड़े. इस संबंध में जब नगर शिक्षा अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने गलती को स्वीकारते हुए गोलमोल जवाब दिया.
- बेसिक शिक्षा गोरखपुर के तत्वावधान में निशुल्क स्वेटर वितरण का कार्यक्रम प्राथमिक विद्यालय दाउदपुर नगर क्षेत्र में आयोजित किया गया.
- इसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में नगर विधायक डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल और विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर शिक्षा अधिकारी ब्रह्मचारी शर्मा मौजूद रहे.
- पहले चरण में प्राथमिक विद्यालय दाउदपुर में 376 बच्चों में स्वेटर का वितरण किया गया. वहीं गोरखपुर नगर क्षेत्र में 10 हजार 625 बच्चों में स्वेटर का वितरण किया जाना है.