उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर में प्लास्टिक के थैले में वितरित किया गया बच्चों को स्वेटर - गोरखपुर में प्लास्टिक के थैले में वितरित किया स्वेटर

बेसिक शिक्षा गोरखपुर के तत्वावधान में निशुल्क स्वेटर वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया . इस दौरान बच्चों को प्लास्टिक के थैले में स्वेटर वितरित किए गए, जबकि प्लास्टिक के थैले पर सुप्रीम कोर्ट और प्रदेश सरकार लगातार रोक लगा रही है.

etv bharat
गोरखपुर के प्राइमरी विद्यालय में प्लास्टिक के थैले में वितरित किया गया स्वेटर

By

Published : Dec 6, 2019, 10:20 PM IST

गोरखपुर: जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट और प्रदेश सरकार लगातार प्लास्टिक के थैलों पर रोक लगाने में लगी है, वहीं बीजेपी के नगर विधायक डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल और नगर शिक्षा अधिकारी ब्रह्मचारी शर्मा की मौजूदगी में ही प्लास्टिक के थैलों में बच्चों को स्वेटर का वितरित किया गया. जब इसकी भनक नगर विधायक को लगी कि मीडियाकर्मी प्लास्टिक के थैले को अपने कैमरों में कैद कर रहे हैं तो नगर विधायक कार्यक्रम को जल्द समाप्त कर कार्यक्रम स्थल से निकल पड़े. इस संबंध में जब नगर शिक्षा अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने गलती को स्वीकारते हुए गोलमोल जवाब दिया.

गोरखपुर के प्राइमरी विद्यालय में प्लास्टिक के थैले में वितरित किया गया स्वेटर.
  • बेसिक शिक्षा गोरखपुर के तत्वावधान में निशुल्क स्वेटर वितरण का कार्यक्रम प्राथमिक विद्यालय दाउदपुर नगर क्षेत्र में आयोजित किया गया.
  • इसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में नगर विधायक डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल और विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर शिक्षा अधिकारी ब्रह्मचारी शर्मा मौजूद रहे.
  • पहले चरण में प्राथमिक विद्यालय दाउदपुर में 376 बच्चों में स्वेटर का वितरण किया गया. वहीं गोरखपुर नगर क्षेत्र में 10 हजार 625 बच्चों में स्वेटर का वितरण किया जाना है.

केंद्र और प्रदेश सरकार लगातार पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चला रही है. करोड़ों रुपए खर्च कर लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है, लेकिन जनता के प्रतिनिधि और सरकारी कर्मचारी ही पलीता लगा रहे हैं. कुछ ऐसा ही देखने को मिला शिक्षा विभाग के स्वेटर वितरण कार्यक्रम में. जहां सैकड़ों की संख्या में स्वेटर को छात्र-छात्राओं में वितरण करना था. वे सारे स्वेटर प्लास्टिक के थैले में विद्यालय पर आए हुए थे. इसको नगर विधायक और नगर शिक्षा अधिकारी ने वितरित किया.

प्राथमिक विद्यालय दाऊदपुर में 376 बच्चों को स्वेटर का वितरण किया गया है. नगर क्षेत्र में कुल 10625 बच्चों में स्वेटर का वितरण किया जाना है. इसका उद्घाटन शुक्रवार को नगर विधायक डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल ने किया. सारे स्वेटर प्लास्टिक की थैली में आए हुए थे, लेकिन प्लास्टिक के थैलों में इनका वितरण नहीं किया गया है. आगे से इस बात का ध्यान रखा जाएगा.
-ब्रह्मचारी शर्मा, नगर शिक्षा अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details