उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुरः मनरेगा कार्य कराने के दौरान प्रधान प्रतिनिधि और स्थानीय लोगों के बीच विवाद - ग्राम सभा के पोखरे का सुंदरीकरण कराने को लेकर विवाद

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में ग्राम सभा के पोखरे का सौंदर्यीकरण कराने को लेकर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि और स्थानीय लोगों में विवाद हो गया. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.

fight while conducting manrega work
मनरेगा का काम कराने के तहत विवाद

By

Published : Apr 29, 2020, 11:02 AM IST

गोरखपुरः जनपद के पिपराइच इलाके के नियामतपुर सिरसिया गांव में ग्राम सभा के पोखरे का सौंदर्यीकरण कराने को लेकर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि और स्थानीय लोगों में विवाद हो गया. वहीं विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस को देख आरोपी मौके से फरार हो गए. प्रधान प्रतिनिधि ने थाने पर तहरीर दे दी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जनपद पिपराइच थाना क्षेत्र का नियामतपुर सिरसिया गांव भटहट ब्लॉक अन्तर्गत आता है. मंगलवार को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ब्रह्मदेव यादव की ओर से मनरेगा तहत ग्राम पंचायत के पोखरे पर मनरेगा मजदूरों से कार्य कराया जा रहा था. वहीं हल्का लेखपाल की ओर से पैमाइश भी किया जा रहा था.

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि का आरोप है कि इस दौरान गांव के ही रामनरेश, राम नगीना, सोनू, मोनू और यशोदा लोग आए और विरोध करते हुऐ गालीगलौज करने लगे. प्रधान प्रतिनिधि ने पुलिस को दी गई तहरीर में लिखा है कि सोनू और राममिलन कट्टा लेकर ब्रह्मदेव यादव को मारने के लिए दौड़ा लिए थे.

मौके पर मौजूद लोगों ने बीचबचाव करते हुऐ मामला शांत कराया. वहीं विवाद के बाद काम बन्द होने से कई मजदूरों के रोजगार पर संकट खड़ा हो गया है. इस संबंध में पिपराइच थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार तिवारी का कहना है कि तहरीर मिली है मामले की जांच चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details