गोरखपुरः युगपुरुष ब्रह्मलीन महंत दिग्विजय नाथ जी महाराज की 52वीं एवं राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज की 7वीं पुण्यतिथि मनाई जा रही है. इस साप्ताहिक संगोष्ठी में मुख्य वक्ता एम्स गोरखपुर की निदेशक डॉक्टर सुरेखा किशोर, बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के मेडिसिन विभाग के डॉक्टर राज किशोर सिंह, जगतगुरु रामानुजाचार्य स्वामी वासुदेव आचार्य, महाराज कटक उड़ीसा से पधारे महंत शिव नाथ जी महाराज, सवाई मठ आगरा से पधारे ब्रह्मचारी दास लाल जी महाराज, वैदिक मंगलाचरण डॉ रंजनाथ त्रिपाठी, गोरक्षाष्टक पाठ उज्जवल तिवारी व गौरव तिवारी ने अपने अपने वक्तव्य दिये.
इस कार्यक्रम का संचालन मानवेंद्र राज ने किया. इस अवसर पर योगी कमलनाथ, महंत मिथिलेश दास, महंत गंगा दास, चेचाई राम के महंत पंचाननपुरी समेत कई लोग मंच पर उपस्थित रहे. साप्ताहिक संगोष्ठी के दूसरे दिन आज 'वैश्विक महामारी कोरोना एवं हमारा स्वास्थ्य' विषय पर अपना विचार रखते हुए मुख्य वक्ता एम्स गोरखपुर की निदेशक डॉक्टर सुरेखा किशोर ने कहा कि कोरोना महामारी एक वायरस के द्वारा होती है और एक दूसरे से संक्रमित होती है. यह वायरस स्वास्थ प्रक्रिया को प्रभावित करता है यदि हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर है तो इस बीमारी से संक्रमण के खतरे अधिक होते हैं.
इस बीमारी का संक्रमण खांसने, छींकने और छूने से फैलती है. इसलिए इससे बचने के लिए मुंह पर मास्क लगाना और सामाजिक दूरी बनाए रखना बहुत आवश्यक है. इस बीमारी से अधिक समस्या उन्हीं को हो रही है जो हृदय, किडनी, लीवर के रोग, शुगर रक्तचाप इत्यादि रोगों से पहले से ग्रसित हैं. इसमें ज्यादातर मरीज बहुत गंभीर हुए बिना भी ठीक हो जाता है. लगभग 5% लोग ही वेंटिलेटर पर जाते हैं. हमने यह भी देखा कि इस बीमारी से जो मानसिक रूप से भयभीत किए हैं, उन्हें अधिक समस्या हुई है. इस बीमारी से आत्मविश्वास और सूझबूझ से काफी हद तक बचा जा सकता है. हमें यह ध्यान रखना है कि अगर कोरोना के लक्षण दिखाई दें, तो सबसे पहले जांच कराएं और यदि पॉजिटिव रिपोर्ट हो तो प्रारंभिक सावधानी के साथ ही चिकित्सक से जरूर परामर्श करें. अपने हाथ को अल्कोहल बेस्ट सेनीटाइजर से थोड़ी-थोड़ी देर पर सैनीटाइज करते रहे. हम सभी के प्रदेश के मुखिया पूज्य योगी आदित्यनाथ जी महाराज ने पूरे प्रदेश और हमारे गोरखपुर में जांच व टीकाकरण की अच्छी व्यवस्था कराई है और निरंतर सुधार के लिए प्रयासरत हैं. हम आशा करते हैं कि हमारा देश इस महामारी से शीघ्र ही पूर्णतया मुक्त हो जाएगा.