गोरखपुर: जिले की पुलिस ने जमीन के कारोबार से जुड़े एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है जो खरीदारों को अपने पास बुलाते और उन्हें जमीन दिलाने के नाम पर एक कमरे में महिला के साथ बंद कर अश्लील वीडियो बनाते थे. यही नहीं वे मारपीट भी करते थे, और उनके रुपए, सोने की अंगूठी, चेन को भी छीन लेते थे. इसके बाद अश्लील बनाए गए वीडियो के वायरल करने की धमकी देकर, जमीन खरीदने वाले से रुपए ऐंठने की धमकी देते थे. ऐसे ही मामले में ओम प्रकाश गुप्ता नाम के एक व्यक्ति ने पुलिस से शिकायत की थी. पुलिस ने इस गैंग का खुलासा कर दिया है. यह जानकारी जिले के एसपी सिटी कुमार विश्नोई ने दी.
उन्होंने बताया कि देवरिया में भी ये आरोपी ऐसे ही मामलों में जेल जा चुके हैं. उन्हे गिरफ्तार कर कैंट पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा कि आरोपियों के पास से पीड़ित का एटीएम कार्ड, रुपए, सोने की अंगूठी आदि को बरामद किया गया है.साथ ही जो अश्लील वीडियो बनाया था वह भी पुलिस ने कब्जे में लिया है. ऐसे आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई भी की जाएगी. एसपी सिटी ने कहा कि अश्लील वीडियो बनाकर ये गैंग ब्लैकमेलिंग कर वसूली करता था. पुलिस ने तीन अभियुक्त और एक महिला अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. जिसमें रामभरोसे तिवारी जो देवरिया जिले के बरहज का रहने वाला है उसके साथ सूरज पटेल, संजय कुमार कुशवाहा सुनिता सिंह को गिरफ्तार किया गया है.