उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

28 मार्च से लखनऊ-गोरखपुर के बीच शुरू होगी सीधी उड़ान सेवा - एयर इंडिया का विमान

होली से पहले लखनऊ-गोरखपुर के बीच सीधी उड़ान सेवा शुरु होने जा रही है. 28 मार्च से नई दिल्ली से गोरखपुर आने वाला एयर इंडिया का 72 सीटर विमान ही लखनऊ के लिए उड़ान भरेगा. यह नई सौगात एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने दी है.

लखनऊ-गोरखपुर के बीच शुरू होगी सीधी उड़ान सेवा
लखनऊ-गोरखपुर के बीच शुरू होगी सीधी उड़ान सेवा

By

Published : Mar 19, 2021, 10:58 AM IST

गोरखपुर: गोरखपुर क्षेत्र के लोगों को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने उड़ान के क्षेत्र में एक नई सौगात दी है. गोरखपुर से लखनऊ के बीच 28 मार्च से सीधी उड़ान सेवा शुरू होने जा रही है. इसका शेड्यूल जारी कर दिया गया है. नई दिल्ली से गोरखपुर आने वाला एयर इंडिया का 72 सीटर विमान ही लखनऊ के लिए उड़ान भरेगा. यह विमान दोपहर 2:00 बजे गोरखपुर से उड़ान भरकर 3:00 बजे लखनऊ पहुंचेगा. और लखनऊ से 3:30 बजे वापसी करेगा. एक घंटे के सफर के लिए करीब 1470 रुपए किराया देना होगा.


किराया शुरुआती दौर में 1470 रुपये

गोरखपुर एयरपोर्ट के डायरेक्टर प्रभाकर बाजपेई की माने तो क्षेत्रीय उड़ान योजना के तहत गोरखपुर-लखनऊ के बीच जो यह पहली विमान सेवा शुरू हो रही है. उसके लिए जारी शेड्यूल के मुताबिक, नई दिल्ली से एयर इंडिया का विमान दिन में 11:30 बजे उड़ान भरकर 1:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगा. यह विमान आधे घंटे बाद 2:00 बजे लखनऊ के लिए उड़ान भरेगा और 3:00 बजे लखनऊ पहुंचकर आधे घंटे बाद वहां से यात्रियों को लेकर फिर उड़ान भरकर 4:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगा. आधे घंटे रुकने के बाद एयर इंडिया का यही विमान गोरखपुर से यात्रियों को लेकर 5:00 बजे नई दिल्ली के लिए उड़ान भर देगा.

गोरखपुर से इन शहरों के लिए होती है उड़ान

अभी तक गोरखपुर से दिल्ली, बेंगलुरु, कोलकाता, हैदराबाद, प्रयागराज के लिए सीधी उड़ान होती है. लखनऊ इसका नया जंक्शन बन रहा है. तो वहीं, बहुत जल्द यहां से अहमदाबाद के लिए भी उड़ान सेवा शुरू होने पर मोहर लगने की उम्मीद जताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details