गोरखपुर: भाजपा नेता व भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव बुधवार को गोरखपुर पहुंचे. इस दौरान निरहुआ ने गोरखपुर से भाजपा उम्मीदवार रवि किशन के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान दिनेश लाल यादव निरहुआ ने अपने भाषण में रवि किशन की तारीफ की, उन्होंने भाषण से लोगों की तालियां जमकर बटोरीं.
गोरखपुर : रवि किशन से बोले निरहुआ, वोटर हो गए तोहार - nirahua
भाजपा नेता व भोजपुरी अभिनेता निरहुआ गोरखपुर से भाजपा उम्मीदवार रवि किशन के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने गोरखपुर पहुंचे. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.
गोरखपुर पहुंचे भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव.
रवि किशन के समर्थन में गोरखपुर पहुंचे निरहुआ
- जनसभा से पहले भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव मदन मोहन मालवीय इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचे.
- यहां उन्होंने बगहा बाबा मंदिर में भगवान के दर्शन कर माथा टेका.
- इस दौरान उनके साथ सेल्फी क्लिक करवाने के लिए लोगों में होड़ मच गई.
- बेकाबू भीड़ को कैंट थाना पुलिस ने काबू कर उनको यहां से रवाना किया.
- इसके बाद वह मोतीराम अड्डा बाजार में चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए रवाना हो गए.
- भोजपुरी के सुपरस्टार निरहुआ भी आजमगढ़ से बीजेपी प्रत्याशी हैं.