गोरखपुरः डीआईजी ने टेराकोटा वर्कशॉप में देखीं शिल्पकारों की कलाकृतियां - gorakhpur news
गोरखपुर जोन डीआईजी राजेश मोदक ने रविवार को जनपद के औरंगाबाद स्थित टेराकोटा वर्कशॉप का निरीक्षण किया. इस दौरान शिल्पकारों द्वारा बनाई गई कलाकृतियों से वह अत्यधिक प्रभावित हुए और जमकर तारीफ की.
डीआईजी ने पत्नी संग किया टेराकोटा वर्कशॉप का दौरा
गोरखपुर: जिले में डीआईजी राजेश मोदक ने रविवार को जनपद के औरंगाबाद स्थित टेराकोटा वर्कशॉप का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने शिल्पकारों की कलाकृतियों का अवलोकन किया. डीआईजी वहां की कलाकृतियां और कुम्हारों की कारीगरी की प्रशंसा करते नहीं थके. कुम्हारों ने डीआईजी को मिट्टी से निर्मित म्यूजिक मैन भेंट किया.