उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुरः डीआईजी ने टेराकोटा वर्कशॉप में देखीं शिल्पकारों की कलाकृतियां - gorakhpur news

गोरखपुर जोन डीआईजी राजेश मोदक ने रविवार को जनपद के औरंगाबाद स्थित टेराकोटा वर्कशॉप का निरीक्षण किया. इस दौरान शिल्पकारों द्वारा बनाई गई कलाकृतियों से वह अत्यधिक प्रभावित हुए और जमकर तारीफ की.

etv bharat
डीआईजी ने पत्नी संग किया टेराकोटा वर्कशॉप का दौरा

By

Published : Feb 24, 2020, 3:00 AM IST

गोरखपुर: जिले में डीआईजी राजेश मोदक ने रविवार को जनपद के औरंगाबाद स्थित टेराकोटा वर्कशॉप का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने शिल्पकारों की कलाकृतियों का अवलोकन किया. डीआईजी वहां की कलाकृतियां और कुम्हारों की कारीगरी की प्रशंसा करते नहीं थके. कुम्हारों ने डीआईजी को मिट्टी से निर्मित म्यूजिक मैन भेंट किया.

डीआईजी ने टेराकोटा वर्कशॉप का निरीक्षण किया.
डीआईजी ने कहा कि बहुत सुना था यहां के बारे आज जब देखा तो बहुत अच्छा लगा. वर्कशॉप में शिल्पिकारों ने झूमर, दीया, हाथी, घोड़ा, शो लैम्प आदि एक से बढ़कर एक कलाकृतियों बनाई थीं. जिसे देखकर डीआईजी खुश हुए और जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा यहां के बारे में बहुत कुछ सुना था तो देखने की बड़ी इच्छा जगी थी, इसलिए मैं यहां देखने चला आया. इनकी कला को देखकर मुझे बड़ा अच्छा लगा. इनकी जो कला है, बहुत ही सुन्दर है. विदेशों तक जाय तो वहां भी लोग पसन्द करें. बहुत अद्भुत और पसंदीदा इनकी कला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details