उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP के जवान की सिक्किम में मौत, परिजनों ने सेना पर उत्पीड़न का लगाया आरोप - gorakhpur hindi news

गोरखपुर के रहने वाले धनंजय यादव आर्मी में शिक्षक हवलदार के पद पर सिक्किम में तैनात थे. धनंजय यादव की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. मृतक जवान के परिजनों ने विभाग के अधिकारियों पर बेटे की उत्पीड़न का आरोप लगाया है.

etv bharat
धनंजय यादव

By

Published : Mar 23, 2022, 7:44 PM IST

गोरखपुरः जिले के चौरी चौरा तहसील क्षेत्र के राघोपट्टी पड़री गांव के रहने वाले आर्मी में तैनात धनंजय यादव की सिक्किम में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक जवान के परिजनों ने विभाग के अधिकारियों पर बेटे की उत्पीड़न का आरोप लगाया है.धनंजय सिक्किम राज्य में सेना के हवलदार पद पर तैनात थे. उनकी मौत की सूचना के बाद उनके चाचा सहित अन्य रिश्तेदार सिक्किम के लिए रवाना हो चुके हैं. झंगहा क्षेत्र के राघोपट्टी पड़री गांव के लोगों का कहना है कि धनंजय अपने बैरिक से तीन दिनों से लापता था. मामला सेना से जुड़ा होने के कारण कुछ सटीक जानकारी नहीं मिल पा रही थी.

पढ़ेंः 23 साल बाद हत्या के मामले में सात आरोपियों को आजीवन कारावास, जानें क्या है मामला

ग्रामीणों ने बताया कि धनंजय की प्राथमिक शिक्षा गांव में ही हुई है. उन्होंने बीए की पढ़ाई गोरखपुर विश्वविद्यालय से की थी. उनकी दो बहनें है. वे अपने माता-पिता के इकलौते पुत्र थे. उनकी शादी नवम्बर माह में तय हो गई थी. वहीं मौत की खबर सुनने के बाद परिवार के लोग सदमे में हैं. सेना के जवान की मौत की वजह अभी रहस्य बनी हुई है. सूत्रों के अनुसार उनके बैरिक के कुछ दूरी पर उनका शव मिला है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह की जानकारी हो पाएगी है. वह आर्मी एजुकेशनल कोर हेडक्वार्टर 112 माउंटेन ब्रिगेड यूनिट 4/5 में तैनात थे.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details