गोरखपुर: महाशिवरात्रि के अवसर पर गोरखपुर के राजघाट थाना क्षेत्र में बाबा मुक्तेश्वर नाथ मंदिर में शिव भक्तों का सैलाब जलाभिषेक के लिए उमड़ पड़ा. सुबह से ही शिव भक्त बाबा मुक्तेश्वर नाथ के दर्शन के लिए लंबी-लंबी कतारों में खड़े होकर जलाभिषेक का इंतजार किया.
गोरखपुर: महाशिवरात्रि पर बाबा मुक्तेश्वर नाथ धाम में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ - बाबा मुक्तेश्वर नाथ
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में महाशिवरात्रि के अवसर पर बाबा मुक्तेश्वर नाथ मंदिर में शिव भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह से ही शिव भक्त जलाभिषेक के इंतजार में लंबी कतारों में खड़े हुए हैं.
बाबा भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए महाशिवरात्रि के दिन भांग, धतूरे, बेलपत्र, फल, दूध, शहद सहित मनपसंद भगवान शिव के प्रिय प्रसाद के लिए भक्त खरीदारी करते रहे. बाबा मुक्तेश्वर नाथ धाम की मान्यता है कि यहां पर भगवान शिव स्वयं स्थापित हुए थे. सच्चे मन से की गई सभी मुरादें भगवान भोलेनाथ पूरा करते हैं.
बाबा मुक्तेश्वर नाथ धाम पर भक्तों का तांता हमेशा लगा रहता है. प्रत्येक सोमवार को भक्तों की भीड़ दूर-दूर से बाबा के जलाभिषेक के लिए आती है. इस दौरान मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के लिए स्थानीय पुलिस मुस्तैद रही.
आचार्य शत्रुंजय शुक्ला