गोरखपुर: जनपद में बीते मंगलवार को गोरखनाथ मंदिर में देव दीपोत्सव की धूम दिखी. गोरखनाथ मंदिर में दो दिवसीय देव दीपोत्सव का आयोजन किया गया. अयोध्या में मंदिर की आधारशिला रखने की पूर्व संध्या पर यह देव दीपोत्सव आयोजित किया गया. इस अवसर पर मंदिर के मुख्य पुजारी बाबा कमलनाथ और कार्यालय सचिव द्वारिका तिवारी ने मुख्य मंदिर के समक्ष दीपदान किया.
गोरखपुर: अयोध्या में मंदिर की आधारशिला की पूर्व संध्या पर देव दीपोत्सव की धूम
यूपी के गोरखपुर में दो दिवसीय देव दीपोत्सव का आयोजन किया गया. गुरु गोरक्षनाथ मंदिर में दीप उत्सव का आयोजन किया गया. मंदिर के महंत कमलनाथ और मंदिर के कार्यालय सचिव द्वारिका तिवारी ने दीप जलाकर खुशियां मनाईं.
अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर की नींव रखे जाने से पूरे देश में उत्साह है. हर कोई अपने तरीके से आधारशिला रखने के इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. हिन्दुत्व और हिन्दू धर्म को मानने वालों के अलावा देश और दुनिया के लोगों में इसे लेकर उत्साह है. हर कोई स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज होने वाले इस दिन का भागीदार बनना चाहता है. गोरखपुर में सनातन धर्म के सबसे बड़े मंदिर गुरु गोरक्षनाथ मंदिर में दीप उत्सव का आयोजन किया गया. मंदिर के महंत कमलनाथ और मंदिर के कार्यालय सचिव द्वारिका तिवारी ने दीप जलाकर खुशियां मनाईं. वैश्विक महामारी के कारण सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का पालन करते हुए अन्य श्रद्धालुओं को इसमें सम्मिलित होने की अनुमति नहीं मिली.
मीडिया से बात करते हुए सचिव द्वारिका तिवारी ने कहा कि देश की सवा सौ करोड़ जनता और हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई सभी 5 अगस्त का दिन हर्ष और उल्लास के साथ मना रहे हैं. सभी लोग खुश हैं कि भगवान राम का भव्य मंदिर बन रहा है. गुरु गोरक्षनाथ मंदिर में 4 और 5 अगस्त को दीप उत्सव मनाया जाएगा.